Loading election data...

विद्या बालन ने किया खुलकर कंगना का समर्थन, देखें वीडियो

मुंबई : अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि वह कंगना रनौत की इस बात के लिए ‘बहुत’ प्रशंसा करती हैं कि अभिनेता रितिक रोशन के साथ जारी विवाद में वह अपने हक में मजबूती से खडी रही. ‘क्वीन’ की अभिनेत्री के रितिक को ‘सिली एक्स’ कहे जाने के बाद से दोनों कलाकार आपस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 5:10 PM

मुंबई : अभिनेत्री विद्या बालन ने कहा है कि वह कंगना रनौत की इस बात के लिए ‘बहुत’ प्रशंसा करती हैं कि अभिनेता रितिक रोशन के साथ जारी विवाद में वह अपने हक में मजबूती से खडी रही. ‘क्वीन’ की अभिनेत्री के रितिक को ‘सिली एक्स’ कहे जाने के बाद से दोनों कलाकार आपस में भिड़ गये.

विद्या ने बताया, ‘मुझे वास्तव में ऐसा लगता है कि किसी के बारे में निर्णय देना मेरा काम नहीं है लेकिन में इस बात के लिए कंगना की बहुत प्रशंसा करती हूं कि वह खुद के लिए मजबूती से खडी हुयी है.’

‘कहानी’ की अभिनेत्री ने बताया, ‘मुझे लगता है कि यह बहुत प्रशंसनीय है क्योंकि महिला के तौर पर हम दूसरे लोगों, अपने परिवार के सदस्यों, बच्चों पति, माता-पिता के लिए बहुत आसानी से खडा होते हैं लेकिन अपने लिए शायद ही ऐसा करते हों. वह (कंगना) खुद के लिए खडी हुयी हैं, ऐसे में मैं कामना करती हूं कि उसे और ताकत मिले.’

विद्या अपनी आने वाली फिल्म ‘तीन’ का ट्रेलर जारी करने के मौके पर बोल रही थी. मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी इस समारोह में उपस्थित थे. हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में अपने साथ बैठी ‘तनु वेड्स मनु’ की अभिनेत्री के बारे में वह क्या महसूस करते हैं पूछे जाने पर ‘पीकू’ के 73 वर्षीय अभिनेता ने बहुत ही नपा तुला जवाब दिया.

उन्होंने कहा, ‘किसी के पास बैठने भर से उस व्यक्ति के व्यवहार के बारे में निर्णय नहीं लिया जा सकता या इस बारे में कि वह किस दौर से गुजर रही है… लेकिन महिलाओं का सशक्तिकरण देख कर मैं खुश हूं, वे अपने पांव पर खडी हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा माना है कि महिलाओं की अपनी ताकत होनी चाहिए. देश की 50 प्रतिशत आबादी है ऐसे में वहां बहुत सी महिलाओं को होना चहिए और अधिक ताकतवर होना चाहिए. समाज में उनका महत्व होना चाहिए और हमेशा मेरा ऐसा मानना रहा है.’

Next Article

Exit mobile version