कोलकाता: बीमार चल रही अभिनेत्री सुचित्रा सेन के स्वास्थ्य में सुधार का कोई भी लक्षण नहीं दिख रहे तथा कमजोरी एवं सांस संबंधी दिक्कतों के कारण अभी तक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है. उनके उपचार में जुटे डॉक्टरों ने बताया कि श्वसन तंत्र के संक्रमण से जूझ रही 82 वर्षीय अदाकारा खतरे से बाहर […]
कोलकाता: बीमार चल रही अभिनेत्री सुचित्रा सेन के स्वास्थ्य में सुधार का कोई भी लक्षण नहीं दिख रहे तथा कमजोरी एवं सांस संबंधी दिक्कतों के कारण अभी तक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुयी है. उनके उपचार में जुटे डॉक्टरों ने बताया कि श्वसन तंत्र के संक्रमण से जूझ रही 82 वर्षीय अदाकारा खतरे से बाहर नहीं हैं क्योंकि श्वसन संबंधी परेशानी बनी हुयी है.
उन्होंने बताया कि भोजन की बेहद कम खुराक से वह काफी कमजोर हो गयी है.वह 23 दिसंबर से बेल व्यू क्लीनिक में भर्ती हैं.अस्पताल की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन में कहा गया ‘उनके ऑक्सीजन मिलावट (रक्त में) स्थिर बना हुआ है लेकिन इसमें भारी उतार चढाव आ रहा है. वह बाहर से दी जाने वाली कृत्रिम श्वास को पहले से बेहतर ढंग से स्वीकार कर पा रही हैं.