हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर’ ने भारतीयों के दिलों में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर लगभग 27 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म में क्रिस इवान्स और रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म को एन्थनी रुसो और जोड रुसो ने डायरेक्ट किया है.
यह फिल्म वर्ष 2011 में आई ‘कैप्टन अमेरिका : द फर्स्ट अवेंजर’ और वर्ष 2014 में आई ‘कैप्टन अमेरिका:द विनटर सोल्जर’ की अगली किस्त है. फिल्म ने पहले दिन 8.53 करोड़, शनिवार को 8.79 करोड़ और रविवार को 27.13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
#CaptainAmericaCivilWar Fri 8.53 cr, Sat 8.79 cr, Sun 9.81 cr. Total: ₹ 27.13 cr nett. India biz. Gross: ₹ 37.68 cr. EXCELLENT!
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 9, 2016
आपको बता दें कि यह कलेक्शन हिंदी और अंग्रेजी दोनों संस्करणों को मिलाकर है. फिल्म में स्टीव रॉजर्स (कैप्टन अमेरिका) की आवाज बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने दी है.