VIDEO: थ्रिलर फिल्‍म ”रमन राघव 2.0” का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आगामी संस्‍पेंस-थ्रिलर पर आधारित फिल्‍म ‘रमन राघव 2.0’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अनुराग कश्‍यप के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन एक सीरीयल किलर की भूमिका में नजर आनेवाले हैं. नवाजुद्दीन एकबार फिर शानदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं. फैंस उनकी डायलॉग डिलीवरी के दीवाने हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 10:12 AM

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी की आगामी संस्‍पेंस-थ्रिलर पर आधारित फिल्‍म ‘रमन राघव 2.0’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. अनुराग कश्‍यप के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म में नवाजुद्दीन एक सीरीयल किलर की भूमिका में नजर आनेवाले हैं.

नवाजुद्दीन एकबार फिर शानदार अभिनय करते नजर आ रहे हैं. फैंस उनकी डायलॉग डिलीवरी के दीवाने हैं इस फिल्‍म में भी वे शानदार डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. नवाजुद्दीन एक सीरीयल किलर का पर्दे पर बेहतरीन ढंग से साकार करते नजर आ रहे हैं.

फिल्‍म में ‘मसान’ से इंडस्‍ट्री में कदम रखने वाले अभिनेता विक्‍की कौशल पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आयेंगे. खबरों की मानें तो यह फिल्‍म वर्ष 1960 के दशक में मुंबई में मर्डर करनेवाले सीरीयल किलर रमन राघव पर आधारित है.

नवाजुद्दीन ने इस बात को तो साबित कर दिया है कि वे किसी सुपरस्‍टार से कम नहीं हैं. उन्‍होंने एक के बाद कई अलग-अलग किरदारों को खुद को बेहतरीन साबित किया है. चाहे विलेन का किरदार हो या हीरो का नवाजुद्दीन दर्शकों का दिल जीत ही लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version