आमिर ने की ”सैराट” की तारीफ, कहा- ”क्‍लाईमैक्‍स के झटके से…”

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खाने ने मराठी फिल्‍म ‘सैराट’ की प्रशंसा करते हुए प्रशंसकों से इस फिल्‍म को देखने का आग्रह किया है. आमिर ने ट्विटर पर साझा किया कि वो अभी भी इस फिल्‍म के क्‍लाईमैक्‍स के झटके से उबर नहीं पाये हैं. इनदिनों आमिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं. आमिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 10:49 AM

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खाने ने मराठी फिल्‍म ‘सैराट’ की प्रशंसा करते हुए प्रशंसकों से इस फिल्‍म को देखने का आग्रह किया है. आमिर ने ट्विटर पर साझा किया कि वो अभी भी इस फिल्‍म के क्‍लाईमैक्‍स के झटके से उबर नहीं पाये हैं. इनदिनों आमिर अपनी आगामी फिल्‍म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे हैं.

आमिर ने फिल्‍म के निर्देशन नागराज मंजुले और फिल्‍म की पूरी टीम को बधाई दी और लिखा,’ अभी ‘सैराट’ देखी. मैं बहुत दुखी हूं और फिल्‍म के अंत में लगे सदमे से उबर नहीं पाया हूं.’

https://twitter.com/aamir_khan/status/729724678877511680

साथ ही उन्‍होंने प्रशंसकों से आग्रह करते हुए लिखा,’ अगर आपने नहीं देखी है तो जरुर देखें.’

https://twitter.com/aamir_khan/status/729724808280182784
https://twitter.com/aamir_khan/status/729724733160194050

यह रोमांटिक फिल्‍म 29 अप्रैल को रिलीज हुई है फिल्‍म में दो युवा लड़कों के संबंधों का चित्रण किया है जिसके लिए समीक्षकों ने फिल्म की खूब सराहना की थी. यह नागराज की दूसरी फीचर फिल्‍म है.

आमिर ‘दंगल’ में रेसलर की भूमिका निभाई है. फिल्‍म में वे दो बेटियों के भी किरदार में नजर आयेंगे. उनकी पत्‍नी का किरदार टीवी अभिनेत्री साक्षी तंवर निभायेंगी.

Next Article

Exit mobile version