मुंबई : आलिया भट्ट की चर्चित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ अगले महीने 17 जून को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में आलिया के किरदार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसी खबरें आ रहीं हैं कि फिल्म में आलिया ने बिहारी मजदूर की भूमिका निभा रही हैं. लेकिन आलिया का कहना है कि मेरी भूमिका के बारे में कोई भी धारणा फिल्म देखने के बाद ही बनायें, कोई पूर्वाग्रह से ग्रसित ना हों.
गौरतलब है कि अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे और आलिया भट्ट को पत्र लिखकर नाराजगी जतायी है. उन्होंने लिखा है कि फिल्म में आलिया की भूमिका बिहार के बारे में पूर्वग्राहों से ग्रसित है. नीतू चंद्रा के बयान के बाद आलिया ने कहा कि अगर कोई सिर्फ ट्रेलर देखकर कुछ कहता है , तो मेरी समझ से हमें चुप ही रहना चाहिए. पूरी फिल्म देखकर प्रतिक्रिया देना सही होता है. ट्रेलर तो एक संकेत मात्र है. फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे ने भी आलिया का समर्थन किया है.
गौरतलब है कि ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में आलिया के साथ करीना कपूर और शाहिद कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. आलिया ने इस फिल्म के दो पोस्टर जारी किये थे. एक में करीना को दिखाया गया था, दूसरे में आलिया ने खुद की पोस्टर जारी की थी.