35 की हुईं हॉट सनी लियोन : विवाद और हंगामे के बीच चुपचाप शिखर की ओर बढ़ता सफर

मुंबई : बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. सनी को प्रशंसकों का खूब सारा प्यार बधाई के रूप में मिल रहा है. सनी ने ट्वीट करके कई लोगों को शुक्रिया कहा तो उनके प्रशंसक भी सनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सनी लियोन ने बहुत कम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 2:46 PM

मुंबई : बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. सनी को प्रशंसकों का खूब सारा प्यार बधाई के रूप में मिल रहा है. सनी ने ट्वीट करके कई लोगों को शुक्रिया कहा तो उनके प्रशंसक भी सनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सनी लियोन ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है.

एक के बाद एक कई फिल्मों में काम कर चुकी सनी लियोन काफी विवादों में भीरहीं हैं. उनकी पुरानी जिंदगी को लेकर मीडिया में कई सवाल खड़े हुए लेकिन सनी उन सवालों का बड़ी सहजता और निडरता से सामना करती गयीं. हाल में ही एक टीवी चैनलके पत्रकार द्वाराउनसे कई तरह के सवाल पूछे गये. इन सवालों को लेकर खूब हंगामा हुआ.

सनी के प्रशंसक उनकी बेबाकी और दिलेरी के कायल हो गये. इस इंटरव्यू का सनी को भी खूब फायदा मिला. फिल्म स्टार आमिर खान ने भी सनी के पक्ष में अपनी आवाज उठायी और कहा कि अगर उन्हें सनी के साथ फिल्म करने का मौका मिलेगा तो वो जरूर करेंगे. पत्रकार ने उनसे पूछा था कि क्या आपके पुराने काम की वजह से बड़े स्टार आपके साथ काम करेंगे? इस सवाल का जवाब कई सुपस्टार ने सनी के समर्थन में आकर दिया था.

सनी अब अपनी उम्र के अहम पड़ाव पर हैं. उनसे उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में भी पूछा गया था. बॉलीवुड में उनके करियर के प्लान के अलावा उनके निजी जिंदगी पर भी सवाल किये गये. सनी ने उन सवालों का भी बेबाकी से जवाब दिया था और अपने मां बनने की इच्छा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा था कि अगले 5 सालों में उनकी योजना मां बनने की है.
उन्होंने शुरुआती दौर में कई बड़े स्टार के साथ काम करने की इच्छा जतायी थी. सनी का शाहरुख के साथ काम करने का सपना पूरा होने वाला है. सनी शाहरुख की अगली फिल्म में उनके साथ एक आइटम सांग में हिस्सा ले रही हैं. सनी इसके लिए काफी उत्साहित हैं. सनी ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उम्र के इस दौरे में उन्होंने काफी कुछ पाया है और सनी का अभी बॉलीवुड लंबी पारी खेलेंगी.

Next Article

Exit mobile version