35 की हुईं हॉट सनी लियोन : विवाद और हंगामे के बीच चुपचाप शिखर की ओर बढ़ता सफर
मुंबई : बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. सनी को प्रशंसकों का खूब सारा प्यार बधाई के रूप में मिल रहा है. सनी ने ट्वीट करके कई लोगों को शुक्रिया कहा तो उनके प्रशंसक भी सनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सनी लियोन ने बहुत कम […]
मुंबई : बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं. सनी को प्रशंसकों का खूब सारा प्यार बधाई के रूप में मिल रहा है. सनी ने ट्वीट करके कई लोगों को शुक्रिया कहा तो उनके प्रशंसक भी सनी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सनी लियोन ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है.
Thank you so much for all your birthday wishes everyone!! You are all so sweet!
— Sunny Leone (@SunnyLeone) May 13, 2016
एक के बाद एक कई फिल्मों में काम कर चुकी सनी लियोन काफी विवादों में भीरहीं हैं. उनकी पुरानी जिंदगी को लेकर मीडिया में कई सवाल खड़े हुए लेकिन सनी उन सवालों का बड़ी सहजता और निडरता से सामना करती गयीं. हाल में ही एक टीवी चैनलके पत्रकार द्वाराउनसे कई तरह के सवाल पूछे गये. इन सवालों को लेकर खूब हंगामा हुआ.
सनी के प्रशंसक उनकी बेबाकी और दिलेरी के कायल हो गये. इस इंटरव्यू का सनी को भी खूब फायदा मिला. फिल्म स्टार आमिर खान ने भी सनी के पक्ष में अपनी आवाज उठायी और कहा कि अगर उन्हें सनी के साथ फिल्म करने का मौका मिलेगा तो वो जरूर करेंगे. पत्रकार ने उनसे पूछा था कि क्या आपके पुराने काम की वजह से बड़े स्टार आपके साथ काम करेंगे? इस सवाल का जवाब कई सुपस्टार ने सनी के समर्थन में आकर दिया था.