14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बिखरा ऐश्‍वर्या का जलवा, देखें तसवीर

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय और कान फिल्‍म फेस्टिवल का रिश्‍ता 15 साल पुराना है. बॉलीवुड की यह खूबसूरत बाला जब रेड कार्पेट पर उतरती हैं तो हिंदुस्‍तान के साथ-साथ कई देशों के मीडियावाले उन्‍हें अपने कैमरों में कैद कर लेते हैं. इनदिनों वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘सरबजीत’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं इसलिये […]

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्‍वर्या राय और कान फिल्‍म फेस्टिवल का रिश्‍ता 15 साल पुराना है. बॉलीवुड की यह खूबसूरत बाला जब रेड कार्पेट पर उतरती हैं तो हिंदुस्‍तान के साथ-साथ कई देशों के मीडियावाले उन्‍हें अपने कैमरों में कैद कर लेते हैं. इनदिनों वे अपनी आगामी फिल्‍म ‘सरबजीत’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं इसलिये वे अपने ड्रैस के बारे में ज्‍यादा सोच नहीं पाई.

Undefined
कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बिखरा ऐश्‍वर्या का जलवा, देखें तसवीर 3

इसके बावजूद जब वे अपनी पहली मौजूदगी दर्ज कराने के लिए रेड कार्पेट पर उतरी तो मीडिया के कैमरे उन्‍हें कैद करने से खुद को रोक नहीं पाये. आपको बता दें कि ऐश्‍वर्या की खूबसूरत ड्रैस को क़ुवैत के डिज़ाइनर अली युनस ने डिजाइन किया है. पूर्व मिस वर्ल्‍ड ऐश्‍वर्या जब इस ड्रैस को पहनकर रेड कार्पेट पर उतरी तो वहां मौजूद लोगों की निगाहें उनपर आकर टिक गई.

Undefined
कान फिल्‍म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर बिखरा ऐश्‍वर्या का जलवा, देखें तसवीर 4

ऐश्‍वर्या शुक्रवार को ही अपनी 4 साल की बेटी आराध्‍या को लेकर कान पहुंची थी जिसके कुछ ही घंटों बाद उन्‍होंने रेड कार्पेट पर शिरकत की. यहां आने से पहले उन्‍होंने मीडिया से बातचीत के दौरान यह बात साफ की दी थी कि उन्‍होंने ड्रैस के बारे में कुछ सोचा नहीं है.

ऐश्‍वर्या एम्फर गाला में भी शिरकत नहीं कर पायेंगी जो 19 मई को होनेवाला है. दरअसल सरबजीत 20 मई को रिलीज हो रही है. ऐश्‍वर्या की जगह अभिनेत्री सोनम कपूर इस मौके पर मौजूद रहेंगी.

आपको बता दें कि ओमंग कुमार के निर्देशन में बन रही फिल्‍म ‘सरबजीत’ में ऐश्‍वर्या सरबजीत की बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं. फिल्‍म में ऐश्‍वर्या के अलावा रणदीप हुड्डा और रिचा चड्ढा मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें