14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, कान फिल्‍म फेस्टिवल में अपने लुक को लेकर क्‍या बोलीं ऐश्‍वर्या राय ?

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि कान फिल्‍म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपने लुक को लेकर वह बिल्कुल भी चिंतित नहीं थी. ऐश्वर्या इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ के प्रचार में मसरूफ हैं. जिस कारण ऐश्वर्या को अपनी पोशाकों पर ध्यान देने का ज्यादा वक्त भी नहीं […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन का कहना है कि कान फिल्‍म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर अपने लुक को लेकर वह बिल्कुल भी चिंतित नहीं थी. ऐश्वर्या इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सरबजीत’ के प्रचार में मसरूफ हैं. जिस कारण ऐश्वर्या को अपनी पोशाकों पर ध्यान देने का ज्यादा वक्त भी नहीं मिला था.

ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैं बिल्कुल भी तनाव में नहीं थी… ‘लोरेयल’ का यहां प्रतिनिधित्व करते हुए मुझे 15 साल हो गए हैं…’ मैं दो साल जूरी का हिस्सा भी रही हूं और फिल्म ‘देवदास’ के लिए भी यहां आई थी.’ उन्होंने कहा, ‘मैं मनोरंजन जगत का हिस्सा हूं…समारोह के हिसाब से तैयर होना मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है.’

पूर्व मिस वर्ल्ड उत्सव में रेड कार्पेट पर चलते वक्त फैशन आलोचकों की भी कोई परवाह नहीं करती. ऐश्वर्या ने कहा, ‘मैंने अपनी मर्जी से अभिनय को बतौर करियर चुना है. मैं फैशन का लुत्फ उठाती हूं…उसे कला की तरह लेती हूं…और इसके अलावा मेरी अपनी जिंदगी और परिवार भी है. मैं अलोचनाओं पर ध्यान नहीं देती. मैं इन सब से तनाव में नहीं आती…यह सब मुझे अधीर नहीं करता…मैं काफी पेशेवर हूं.’

ऐश्वर्या ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह एक दिन सफेद कमीज और जींस पहनकर रेड कार्पेट पर चलेंगी. फिल्म ‘सरबजीत’ को यहां 69वें कान फिल्म उत्सव में प्रदर्शित किया गया. यह एक ऐसी बहन के संघर्ष की कहानी है जो अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए लडती है…जो पाकिस्तान के जेल में जासूसी के आरोप में बंद था.

उत्सव के दूसरे दिन ऐश्वर्या बेहद सुंदर रेड गाउन में नजर आई. एक अन्य समारोह में उन्होंने गोल्डन -ब्राउन रंग का ‘बंदगला’ जैकेट पहना था जिसकी लंबाई फर्श को छू रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें