जानें, शाहरुख-सलमान सहित किन कलाकारों को मिला ”घंटा पुरस्‍कार”?

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को 2016 के घंटा पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का जबकि शाहरुख को ‘दिलवाले’ के लिए सबसे घटिया अभिनेता का पुरस्कार मिला. घंटा पुरस्कार गुजरे साल की सबसे खराब फिल्मों और अभिनय श्रेणियों में दिए जाने वाले पुरस्कार हैं. सूरज बडजात्या निर्देशित फिल्म के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 10:21 AM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ को 2016 के घंटा पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का जबकि शाहरुख को ‘दिलवाले’ के लिए सबसे घटिया अभिनेता का पुरस्कार मिला. घंटा पुरस्कार गुजरे साल की सबसे खराब फिल्मों और अभिनय श्रेणियों में दिए जाने वाले पुरस्कार हैं.

सूरज बडजात्या निर्देशित फिल्म के लिए सोनम कपूर को सबसे घटिया अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया जबकि फिल्म के शीर्षक गीत को सबसे घटिया गाने का पुरस्कार दिया गया. फिल्म के लिए नील नितिन मुकेश को सबसे घटिया सहायक अभिनेता का पुरस्कार दिया गया.

‘दिलवाले’ में शाहरुख के अलावा काजोल, कृति शैनन और वरुण धवन भी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस फिल्‍म से शाहरुख और काजोल की सुपरहिट जोड़ी ने वापसी की थी इसलिये इस फिल्‍म को बड़ी हिट माना जा रहा था लेकिन बॉक्‍स-ऑफिस पर कुछ ही दिना कमाई करने के बाद फिल्‍म धराशायी हो गई.

विकास बहल को शाहिद कपूर-आलिया भट्ट अभिनीत ‘शानदार’ के लिए सबसे घटिया निर्देशक का पुरस्कार दिया गया. इस फिल्‍म ले बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की. सूरज पंचोली को ‘हीरो’ के लिए सबसे घटिया नवोदित अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. फिल्‍म में आथिया शेट्टी ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी.

बिपाशा बसु को भूतहा फिल्म ‘अलोन’ में उनके दोहरे किरदार के लिए सबसे घटिया युगल और करण जौहर को ‘बॉम्बे वेलवेट’ में उनके किरदार के लिए सबसे घटिया कास्टिंग का पुरस्कार दिया गया.

Next Article

Exit mobile version