…और अब युवराज सिंह की बायोपिक में काम करना चाहते हैं इमरान हाशमी
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक फिल्म ‘अजहर’ में काम करने के बाद अब क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक फिल्म में काम करना चाहते हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा ट्विटर पर ऑनलाइन चैटिंग के दौरान किया. ‘अजहर’ के लिए इमरान ने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी है. ‘अजहर’ हाल ही […]
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक फिल्म ‘अजहर’ में काम करने के बाद अब क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक फिल्म में काम करना चाहते हैं. उन्होंने इस बात का खुलासा ट्विटर पर ऑनलाइन चैटिंग के दौरान किया. ‘अजहर’ के लिए इमरान ने दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी है.
‘अजहर’ हाल ही में रिलीज हुई थी. इमरान ने फिल्म में अपने किरदार को साकार करने के लिए क्रिकेट की बारीकियों को सीखा और कड़ी मेहनत की. खुद अजहरुद्दीन ने उनकी तारीफ की थी और फिल्म के लिए उन्हें क्रिकेट की कोचिंग भी दी थी जिसका वीडियो भी सामने आया था.
ट्विटर पर एक यूजर ने तब इमरान से पूछा कि वह और किस क्रिकेटर की बायोपिक में काम करना चाहते हैं, उन्होंने कहा,’ युवराज एक ऐसे क्रिकेटर है जिनकी बायोपिक फिल्म में वे काम करना चाहते हैं.’
इमरान आगामी दो फिल्मों ‘टाइगर’ और ‘राज रीबूट’ को लेकर खासा व्यस्त हैं. ‘राज रीबूट’ के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा कि हमलोग इस फिल्म को ‘राज 3’ से ज्यादा डरावनी बनाने का प्लान कर रहे हैं.
आपको बता दें कि ‘अजहर’ में इमरान के अलावा नरगिस फाखरी और प्राची देसाई भी मुख्य भूमिका में हैं. प्राची ने अजहरुद्दीन पहली पत्नी नौरीन और नरगिस ने उनकी दूसरी पत्नी संगीता बिजलानी का किरदार निभाया है. फिल्म में लारा दत्ता ने एक वकील की भूमिका निभाई है.