भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बीच अफेयर की खबरें चर्चा में हैं. हालांकि दोनों इससे इनकार कर रहे हैं. दोनों एक दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त बता रहे हैं लेकिन मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक विराट जब दक्षिण अफ्रीका के दौरे से भारत लौटे थे तब से वह अपने घर ही नहीं गए.
हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर रवाना हुई है और विराट ने दौरे के लिए रवाना होने के पहले पांच दिनों तक अनुष्का के नए फ्लेटमेंही रहे. सूत्रों का कहना है कि बिल्डिंग में रहने वाले कई लोग विराट को पहचान गए. विराट नेमुंबई में पांच दिन अनुष्का के साथ ही बिताए और उनके घर पर रहना ही उचित समझा. न्यूजीलैंड के लिए जब विराट रवाना हुए तब अनुष्का उन्हें नीचे पार्किंग एरिया तक छोड़ने भी आईं.
उल्लेखनीय है कि विराट और अनुष्का ने एक विज्ञापन में साथ काम किया था और उसी के बाद से दोनों में गहरी दोस्ती हो गई. लगता है कि बात अब आगे तक बढ़ चुकी है. हालांकि अनुष्का इस बारे में कई बार सफाई दे चुकी हैं कि विराट उनके अच्छे दोस्त हैं. वे साथ में घूम लिए या रेस्तरां में डिनर साथ ले लिया तो इसका ये मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि दोनों में रोमांस चल रहा है.