मुंबई : अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता ऋषि कपूर एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चे में हैं. इस बार उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर गांधी परिवार को लेकर टिप्पणी की है. देश के कई जगहों और संपत्ति यों का नाम गांधी-नेहरू के नाम पर रखे जाने का उन्होंने विरोध किया है. एक के बाद एक ऋषि कपूर ने कई ट्वीट किए और गांधी परिवार के नाम पर रखे गए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट राजीप गांधी उद्योग जैसे नाम पर सवाल उठाया.
ऋषि कपूर के बयान पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि इंदिरा गांधी व राजीव गांधी दो महान शहीद हैं, जिन्होंने देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी. उन्होंने कहा कि ऋषि कपूर का बयान भाजपा के गुड बुक में आने की कोशिश का हिस्सा है.
ऋषि कपूर ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्यों? महात्मा गांधी या भगत सिंह या फिर अंबेडकर या मेरे नाम पर क्यों नहीं ? बाप का माल समझ रखा है? गांधी परिवार के नाम पर जो संपत्ति का नाम है उसे बदलना चाहिए. बांद्रा वर्ली सी लिंक का नाम लता मंगेशकर या जेरआडी टाटा के नाम पर रखो.
इसके बाद भी उन्होंने ट्वीट किए और कहा कि अगर दिल्ली में सड़कों के नाम बदले जा सकते हैं तो कांग्रेस प्रॉपर्टी के नाम क्यों नहीं बदल सकते? मैंच चंडीगढ़ में था, वहां भी राजीव गांधी का नाम? सोचो? क्यों? ऋषि ने ऐसे ही कई ट्वीट कर कांग्रेस परिवार को आड़े हाथों लिया. अभिनेता के सभी ट्वीट इस प्रकार हैं…..