16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP में टैक्‍स-फ्री हुई ऐश्‍वर्या-रणदीप की ‘सरबजीत”

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के अभिनय वाली ‘सरबजीत’ रिलीज से दो दिन पहले उत्तर प्रदेश में कर मुक्त घोषित कर दी गयी है. इसकी कहानी सबरजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिये से रची गयी है और इस किरदार को ऐश्वर्या निभा रहीं हैं. उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पाकिस्तान की जेल […]

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के अभिनय वाली ‘सरबजीत’ रिलीज से दो दिन पहले उत्तर प्रदेश में कर मुक्त घोषित कर दी गयी है. इसकी कहानी सबरजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिये से रची गयी है और इस किरदार को ऐश्वर्या निभा रहीं हैं.

उमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पाकिस्तान की जेल में बंद रहे भारतीय कैदी सरबजीत सिंह के बारे में है जिनकी पाकिस्तान की जेल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. भगनानी ने इस महीने की शुरुआत में रिचा चड्ढा, उमंग कुमार और दर्शन कुमार के साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके परिवार से मुलाकात की थी.

फिल्म निर्माता जैकी भगनानी ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमारी फिल्म सरबजीत को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त करने पर अखिलेश यादव, आपका शुक्रिया. मैं और मेरी टीम आपके प्रति आभारी है.’

उत्तर प्रदेश सरकार हाल ही में कई फिल्मों को कर मुक्त कर चुकी है जिनमें ‘निल बटे सन्नाटा’, ‘नीरजा’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘हमारी अधूरी कहानी’ आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें