परिवार की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर बनाई गई ‘सरबजीत” : ऐश्वर्या राय

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि ‘सरबजीत’ को बनाते वक्त सरबजीत के परिवार की संवेदना और भावनाओं को ध्यान में रखा गया था. ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा आतंकवाद और जासूसी के दोषी ठहराए गए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है. पाकिस्तान की एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2016 2:58 PM

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा कि ‘सरबजीत’ को बनाते वक्त सरबजीत के परिवार की संवेदना और भावनाओं को ध्यान में रखा गया था. ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म पाकिस्तान की एक अदालत द्वारा आतंकवाद और जासूसी के दोषी ठहराए गए भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित है.

पाकिस्तान की एक जेल में साथी कैदी के हमले में उनकी मौत हो गई थी. ‘सरबजीत’ के प्रीमियर के मौके पर ऐश्वर्या ने कहा, ‘एक टीम के तौर पर हम हमेशा दर्शकों के लिए फिल्में बनाते हैं. हमें आज इस बात की खुशी है कि यह (फिल्म) आप लोगों के लिए रिलीज हो गई है. हम उम्मीद करते हैं कि आप टीम की कोशिशों की सरहाना करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘यह दिल से निकली एक बहुत ईमानदार फिल्म है. एक टीम के तौर पर, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि इस फिल्म को विषय और परिवार के सदस्यों की भावनाओं को ध्यान में रखकर पूरी संवेदशीलता से बनाया गया है.’

उत्तर प्रदेश में फिल्म को कर मुक्त करने के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का शुक्रिया अदा किया. फिल्‍म में रणदीप हुड्डा और रिचा चड्ढा भी मुख्‍य भूमिका में हैं. सरबजीत का किरदार रणदीप हु्ड्डा ने निभाया है.

Next Article

Exit mobile version