अमिताभ ने लिखा रणदीप को खत, कहा- ”सरबजीत” देखने के बाद…

ओमंग कुमार की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘सरबजीत’ को रिव्‍यू में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. लेकिन इस फिल्‍म के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा दर्शकों को क्रिटिक्‍स दोनों से ही खूब तारीफें बटोर रहे हैं. अब महानायक अमिताभ बच्‍चन उनकी अदायगी के कायल हो गये हैं. उन्‍होंने रणदीप को एक पत्र लिखा है जिसे रणदीप ने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 10:31 AM

ओमंग कुमार की हालिया रिलीज फिल्‍म ‘सरबजीत’ को रिव्‍यू में मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है. लेकिन इस फिल्‍म के लिए अभिनेता रणदीप हुड्डा दर्शकों को क्रिटिक्‍स दोनों से ही खूब तारीफें बटोर रहे हैं. अब महानायक अमिताभ बच्‍चन उनकी अदायगी के कायल हो गये हैं. उन्‍होंने रणदीप को एक पत्र लिखा है जिसे रणदीप ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

बिग बी ने लिखा,’ मैं हमेशा से तुम्‍हारे काबिलियत की तारीफ करता आया हूं. लेकिन कल रात ‘सरबजीत’ देखने के बाद मैं तुम्‍हारी अपार प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाया. मैं उम्‍मीद करता हूं कि तुम ऐसे ही आगे बढ़ते रहोगे और हमें तारीफ करने का मौका देते रहोगे.’

रणदीप ने इस फिल्‍म के लिए सिर्फ 28 दिनों में अपना 18 किलो वजन घटाया था. इसके बाद उन्‍होंने दूसरे प्रोजेक्‍ट्स के लिए अपना वजन बढ़ा भी लिया था. उनकी एक्टिंग ने भी दर्शकों का खूब मन मोहा.

खुद सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि उन्‍हें रणदीप के रूप में अपना भाई सरबजीत मिल गया. उन्‍होंने यहां तक कहा कि अगर मैं मरुं तो मेरी अर्थी को रणदीप कंधा दे इससे मुझे शांति मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version