…तो इसलिये सुशांत सिंह ने ट्विटर का कह दिया अलविदा, जानें वजह ?

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ट्विटर को अलविदा कहा दिया है. उनका आगामी फिल्‍म ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है. लगता है सुशांत अपनी पर्सनल जिदंगी से जुड़े सवालों के जवाब देते-देते थक गये है इसलिये उन्‍होंने अपना ट्विटर और इंस्‍टाग्राम अकांउट डिलीट कर दिया है. दरअसल हाल ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 11:05 AM

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने ट्विटर को अलविदा कहा दिया है. उनका आगामी फिल्‍म ‘एमएस धौनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ जल्‍द ही रिलीज होनेवाली है. लगता है सुशांत अपनी पर्सनल जिदंगी से जुड़े सवालों के जवाब देते-देते थक गये है इसलिये उन्‍होंने अपना ट्विटर और इंस्‍टाग्राम अकांउट डिलीट कर दिया है.

दरअसल हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे का ब्रेकअप हुआ था. सुशांत ने इस बारे में कुछ भी खुल कर नहीं कहा लेकिन आये दिन ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर उनकी बहस हो ही जाती थी. आपको बता दें सुशांत-अंकिता ने टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्‍ता’ में काम किया था. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया और दोनों रीयल लाईफ कपल भी बन गये.

कई मौकों पर दोनों एकसाथ नजर आये और हर कदम पर दोनों ने एकदूसरे का साथ भी बखूबी निभाया. लेकिन अचानक ब्रेकअप की खबर ने सबको हैरान की दिया. सुशांत ने ट्वीट कर अलग होने की पुष्टि भी कर दी. इसके बाद फैंस द्वारा लगातार ट्विटर पर उनके निजी जीवन को लेकर सवाल पूछ जाने लगे.

इनदिनों सुशांत अभिनेत्री कृति शैनन के साथ फिल्‍म ‘राब्‍ता’ की शूटिंग कर रहे हैं. जब दोनों की दोस्‍ती की बातें सोशल मीडिया पर सामने आई तो सुशांत नाराज हो गये. इसके बाद उन्‍होंने ट्विटर और इंस्‍टाग्राम को अलविदा कहा दिया.

Next Article

Exit mobile version