बिग बॉस देखकर सभी को थप्पड़ मारने का दिल करता था तनुजा को

बीते जमाने की अदाकारा तनुजा बिग बॉस-7 में अपनी बेटी तनीषा और घर के साथी अरमान कोहली के बीच अंतरंग रिश्ते जोड़े जाने से खासी नाराज़ हैं.तुनजा कहती हैं, "मेरी फेमली पवित्र है और मैं बेहतर ढ़ंग से उनकी गार्ड करती हूं. लोगों का सोचना और कुछ भी कहना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन मैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 9:01 AM

बीते जमाने की अदाकारा तनुजा बिग बॉस-7 में अपनी बेटी तनीषा और घर के साथी अरमान कोहली के बीच अंतरंग रिश्ते जोड़े जाने से खासी नाराज़ हैं.तुनजा कहती हैं, "मेरी फेमली पवित्र है और मैं बेहतर ढ़ंग से उनकी गार्ड करती हूं. लोगों का सोचना और कुछ भी कहना उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, लेकिन मैं क्यों उसका जवाब दूं?"

वह आगे कहती हैं, "मैं मीडिया की खबरों का परवाह नहीं करती, मैं कभी इसे लेकर सफाई नहीं देती."

आपको बता दें कि बिग बॉस-7 के दौरान तनीषा और अरमान कोहली की खासी चर्चा हुई थी और दोनों की अंतरंग रिश्तों की कहानी बयान करने वाली कई तस्वीरें आई थीं.

जब तनीजा से पूछा गया कि क्या वह तनीषा के बिग बॉस में जाने से दुखी हैं तो वह कहती हैं, ‘बिल्कुल नहीं.’

अपनी बेटी की कंट्रोवर्सी पर वह आगे कहती हैं, "मैंने पहले शो को नहीं देखा और जब देखा तो दिल किया कि हर उस मूर्ख को थपड़ मारूं, जिसने विवाद पैदा किया."

Next Article

Exit mobile version