12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अजीब सा एहसास होगा राधिका आप्‍टे की ”फोबिया” के इस पोस्‍टर को देखकर, तसवीर

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्‍टे की आगामी हॉरर-थ्रिलर फिल्‍म ‘फोबिया’ का नया पोस्‍टर रिलीज हो गया है. इस पोस्‍टर को राधिका ने भी अपने इंस्‍टाग्राम अकांउट पर शेयर किया जिस देखकर आपको थोड़ा अजीब सा अहसास हो सकता है. फिल्‍म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. पवन कृपलानी इससे पहले वर्ष 2011 में ‘रागिनी एमएमएस’ […]

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्‍टे की आगामी हॉरर-थ्रिलर फिल्‍म ‘फोबिया’ का नया पोस्‍टर रिलीज हो गया है. इस पोस्‍टर को राधिका ने भी अपने इंस्‍टाग्राम अकांउट पर शेयर किया जिस देखकर आपको थोड़ा अजीब सा अहसास हो सकता है. फिल्‍म का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है.

पवन कृपलानी इससे पहले वर्ष 2011 में ‘रागिनी एमएमएस’ का निर्देशन कर चुके हैं. फिल्‍म का निर्माण इरोस इंटरनेशनल एंड नेक्स्टजेन फिल्म्स ने मिलकर किया है. नेक्स्टजेन फिल्म्स के प्रोड्यूसर विकी रजानी ने इससे पहले फिल्म ‘आर. राजकुमार’ और ‘टेबल नम्‍बर 21’ का निर्माण किया था.

https://www.instagram.com/p/BFv_qhfAyx8/

फिल्‍म की कहानी ‘फोबिया’ मतलब एक प्रकार का डर के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट पढने के बाद राधिका न कई डॉक्‍टरों और मनोचिकित्‍सकों से मुलाकात की थी जिससे वह इस किरदार के बारे में बेहतर तरीके से जान सके. उन्‍होंने न्‍यूरो सर्जन से भी संपर्क किया ताकि वे जान सकें इस स्थिति में व्‍यक्ति कैसा व्‍यवहार करता है.

आपको बता दे इससे पहले राधिका फिल्‍म ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ में नजर आई थी. दर्शकों ने उनकी अभिनय की तारीफ की थी. ‘फोबिया’ 27 मई को रिलीज होनेवाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें