”पहलवान” बनने को लेकर क्‍यों डरी हुई थी अनुष्‍का शर्मा, जानें वजह ?

मुंबई : सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के शुरूआत में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बेहद डरी हुई थीं क्योंकि उन्हें यह लगता था कि वह एक पहलवान की तरह नहीं दिखती हैं. वह फिल्म में बॉडी-डबल का उपयोग नहीं करना चाहती थीं. अनुष्का ने ‘सुल्तान’ के ट्रेलर के लॉन्‍च के दौरान कहा, ‘इससे पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 12:46 PM

मुंबई : सलमान खान अभिनीत फिल्म ‘सुल्तान’ की शूटिंग के शुरूआत में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बेहद डरी हुई थीं क्योंकि उन्हें यह लगता था कि वह एक पहलवान की तरह नहीं दिखती हैं. वह फिल्म में बॉडी-डबल का उपयोग नहीं करना चाहती थीं.

अनुष्का ने ‘सुल्तान’ के ट्रेलर के लॉन्‍च के दौरान कहा, ‘इससे पहले मैं बहुत डरी हुई थी क्योंकि मैं पहलवान की तरह नहीं दिखती थी. हमारे मन में एक तरह की धारणा बनी रहती है कि पहलवान एक विशेष तरह के कद काठी के होते हैं. मैं अक्सर निर्माता आदित्य चोपडा से सवाल किया करती थी कि यह (एक पहलवान की तरह दिखना) कैसे हो सकता है.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब मैंने कुछ रिसर्च की तो पाया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ ऐसे पहलवान हैं जो मेरी तरह दिखते हैं.’ अभिनेता सलमान खान ने इस बीच मजाकिया लहजे में कहा कि अब अुनष्का एक प्रशिक्षित पहलवान हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैंने इसे (कुश्ती) करने के लिए मूव्स और तकनीकी तरीका सीखा. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इसे किया क्योंकि अब अगर मैं कुश्ती देखूंगी तो मैं यह जान पाउंगी कि यह कैसे होता है. मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं. मुझे यकीन था कि हम बॉडी-डबल का उपयोग नहीं करेंगे. अगर मैं कुछ सीखती हूं तो मैं इसे ठीक से दिखाना चाहती हूं. मैंने बहुत कडी मेहनत की और मैं खुश हूं कि मुझे यह करने को मिला.’

Next Article

Exit mobile version