VIDEO: 40 दिनों में 100 करोड़ कमायेंगी प्रियंका चोपड़ा, जानें कैसे ?
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इनदिनों सफलता की बुलंदियों पर पहुंच गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की शूटिंग पूरी कर ली है. वे जल्द ही भारत लौटने वाली हैं. प्रियंका यहां 49 दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई करनेवाली हैं. प्रियंका भारत कुछ विज्ञापन फिल्मों के लिए आ रही […]
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इनदिनों सफलता की बुलंदियों पर पहुंच गई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘बेवॉच’ की शूटिंग पूरी कर ली है. वे जल्द ही भारत लौटने वाली हैं. प्रियंका यहां 49 दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई करनेवाली हैं.
प्रियंका भारत कुछ विज्ञापन फिल्मों के लिए आ रही है. प्रियंका को यहां लगभग 40 दिनों का काम है. अंग्रेजी वेबसाइट मु्ंबई मिरर के अनुसार उन्हें इन 40 दिनों की शूटिंग के लिए 100 करोड़ रुपये मिलेंगे. प्रियंका ने हाल ही में इंस्टग्राम पर एक तसवीर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी कि ‘बेवॉच’ की शूटिंग खत्म हो गई है.
प्रियंका ने ‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद अभी तक फिलहाल किसी बॉलीवुड फिल्म के ‘हां’ नहीं की है. प्रियंका बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री होंगी जो ऑफ-स्क्रीन भी 100 करोड़ रुपये की कमाई करनेवाली हैं.
प्रियंका अमेरिकी टीवी शो ‘क्वांटिकों’ में भी एफबीआई एजेंट की भूमिका में नजर आ चुकी हैं.