जानें, करण की पिछली शादियों के बारे में क्‍या बोलीं बिपाशा बसु ?

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर संग हनीमून से लौटी हैं. उन्‍होंने हाल ही में करण की पिछली असफल रही दोनों शादियों के बारे में एक इंटरव्‍यू में बात की. करण ने इससे पहले अभिनेत्री श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से शादी कर चुके हैं जिससे दोनों का तलाक हो चुका है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 3:38 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और अभिनेता करण सिंह ग्रोवर संग हनीमून से लौटी हैं. उन्‍होंने हाल ही में करण की पिछली असफल रही दोनों शादियों के बारे में एक इंटरव्‍यू में बात की. करण ने इससे पहले अभिनेत्री श्रद्धा निगम और जेनिफर विंगेट से शादी कर चुके हैं जिससे दोनों का तलाक हो चुका है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया में दिये गये अपने इंटरव्यू में बिपाशो ने कहा,’ मैंने उन्‍हें (करण सिंह ग्रोवर) एक शख्‍स के रुप में देखा न कि दो बार तलाक ले चुके एक व्‍यक्ति के तौर पर. मैं कभी इन बातों से परेशान नहीं होगी, हमदोनों ने पहले इस बारे में बात की थी. हर इंसान का एक सफर होता है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैं हमेशा से एक विश्‍वास करनेवाली लड़की रही हूं और करण भी ऐसे ही हैं. कोई भी इंसान मुझे करण से ज्‍यादा प्‍यार और सम्‍मान नहीं दे सकता. किसी के बारे में ये कहना बहुत आसान है कि तीसरी शादी है…नहीं चलेगी. लेकिन मैं लोगों से यह कहना चाहती हूं कि किसी के सफर के बारे में आप कैसे जान सकते हैं जबतक आप उसकी तरह महसूस न कर लें.’

‘अलोन’ अभिनेत्री ने कहा,’ मेरा मानना है कि आप किसी को भी उनके पिछले संबंधों के आधार पर परख नहीं सकते. अगर मेरे रिश्‍ते भी खराब होते हैं तो मैं भी दो बार शादी कर सकती थी. महज एक कागज के टुकड़े के आधार पर आप किसी को परख नहीं सकते.’

आपको बता दें कि करण-बिपाशा ने 30 अप्रैल को एक निजी समारोह में शादी कर ली थी जिसमें परिवारवाले और कुछ खास दोस्‍त ही शामिल हुए थे. रिसेप्‍शन पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, अभिषेक बच्‍चन और ऐश्‍वर्या राय जैसे नामचीन कलाकार शामिल हुए थे.

Next Article

Exit mobile version