सिंगर मीका सिंह ने किया शादी का ऐलान

सिंगर मीका सिंह इनदिनों टीवी शो ‘सा रे गा मा पा’ को जज कर रहे हैं. वहीं शो के ‘वेडिंग स्पेशल एपिसोड’ में मीका ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उन्‍होंने शादी करने का फैसला कर लिया है और वे आगामी वर्ष 2017 तक विवाह बंधन में बंध जायेंगे. मीका ने कहा,’ हां, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 5:06 PM

सिंगर मीका सिंह इनदिनों टीवी शो ‘सा रे गा मा पा’ को जज कर रहे हैं. वहीं शो के ‘वेडिंग स्पेशल एपिसोड’ में मीका ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि उन्‍होंने शादी करने का फैसला कर लिया है और वे आगामी वर्ष 2017 तक विवाह बंधन में बंध जायेंगे.

मीका ने कहा,’ हां, यह सच है. शो में शादी का माहौल चल रहा है. सभी मेंटर अपनी शादीशुदा जीवन के अनुभवों को शेयर कर रहे हैं. इसी से प्र‍ेरित होकर मैंने भी शादी करने का फैसला लिया. मुझे ऐसा लग रहा है कि किसी के साथ अपने जीवन के पलों को साझा करने का समय आ गया है. आशा करता हूं कि मुझे जीवनसाथी के तौर पर एक अच्‍छी लड़की मिले.’

मीका सिंह ने बॉलीवुड संगीत जगत में ‘आज की पार्टी’, ‘जुम्‍मे कर रात’, ‘रोम रोम रोमांटिक’ और ‘मौजा ही मौजा’ जैसे हिट गाने गाये हैं. बताते चलें कि मीका के अलावा ‘सा रे गा मा पा’ साजिद अली, वाजिद अली और प्रीतम चक्रवती भी जज की भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version