‘उड़ता पंजाब” में अमित के साथ काम करने को लेकर घबराई हुई थी: कनिका कपूर
नयी दिल्ली : गायिका कनिका कपूर ने कहा कि जब उन्हें ‘उड़ता पंजाब’ में एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी की ओर से फोन आया तो उन्हें अपने भाग्य पर भरोसा ही नहीं हुआ और वह रिकॉर्डिंग करने से पहले घबराई हुई थीं. ‘बेबी डॉल’ की गायिका ने कहा कि त्रिवेदी […]
नयी दिल्ली : गायिका कनिका कपूर ने कहा कि जब उन्हें ‘उड़ता पंजाब’ में एक गाना रिकॉर्ड करने के लिए संगीत निर्देशक अमित त्रिवेदी की ओर से फोन आया तो उन्हें अपने भाग्य पर भरोसा ही नहीं हुआ और वह रिकॉर्डिंग करने से पहले घबराई हुई थीं.
‘बेबी डॉल’ की गायिका ने कहा कि त्रिवेदी के साथ काम करना सपना साकार होने जैसा है क्योंकि वह उनके काम को बहुत पसंद करती हैं. 38 वर्षीया गायिका ने कहा कि वह इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं थी कि संगीत निर्देशक गाने के लिए उनकी आवाज प्रयोग करेंगे.
कनिका ने कहा, ‘मुझे जब उनका फोन आया तो मैं थोडी हैरान थी. जब मैं उनसे मिलने गई तो मैं घबराई हुई थी और थोडा डरी हुई थी… मैं उद्योग में नई हूं और मैं उनकी प्रशंसक रही हूं लेकिन उन्होंने मुझे सहज किया. उन्होंने पूरी पटकथा बताई और हमने उसी दिन गाना रिकॉर्ड किया.’
उन्होंने कहा, ‘मैंने उन्हें फोन किया और कहा, ‘मैं वापस आकर उचित तरीके से रिकॉर्डिंग करुंगी और यह केवल कामचलाउ रिकॉर्डिंग थी.’ उन्होंने मुझसे चिंता नहीं करने को कहा.’ कनिका ने कहा, ‘मुझे लगा कि वह मेरी आवाज इस्तेमाल नहीं करना चाहते. मैंने कुछ दिनों बाद उन्हें फोन किया और कहा, ‘क्या आप मेरी आवाज इस्तेमाल कर रहे हैं?’
उन्होंने कहा, ‘हमें यह बहुत अच्छी लगी. यह बहुत प्राकृतिक है और मुझे तुम्हारी आवाज की यही बात पसंद है.’ उन्होंने कहा, ‘यह शानदार बात है कि मेरा गीत आलिया पर फिल्माया जाएगा. जब मुझे यह बात बताई गई तो मैं बहुत उत्साहित हुई. मुझे वह बहुत पसंद हैं. वह प्यारी हैं.’