आभार प्रकट करने के लिए कभी शब्द नहीं मिलतेः अमिताभ

मुंबई: स्क्रीन अवार्ड्स कार्यक्रम में लाइफटाईम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें आभार प्रकट करने के लिए शब्द कम पड़ गए.बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘जिस शिष्टता और सम्मान से सहयोगियों और मित्रों, पर्दे के पीछे काम करने वाले साथियों ने फिल्म की इस अनोखी दुनिया में मेरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2014 8:03 PM

मुंबई: स्क्रीन अवार्ड्स कार्यक्रम में लाइफटाईम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि उन्हें आभार प्रकट करने के लिए शब्द कम पड़ गए.बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा, ‘‘जिस शिष्टता और सम्मान से सहयोगियों और मित्रों, पर्दे के पीछे काम करने वाले साथियों ने फिल्म की इस अनोखी दुनिया में मेरे 45 साल पूरे होने पर सम्मान किया , उसके लिए आभार व्यक्त करने के लिए कभी पर्याप्त शब्द नहीं मिल सकते.’’ इकहत्तर वर्षीय अभिनेता ने कहा कि ऐसे पुरस्कार ग्रहण करने के बाद उसपर प्रतिक्रिया देना उनके लिए आसान काम नहीं है और उन्हें यह बेहद असहज लगता है.

Next Article

Exit mobile version