कश्मीरी पंडित के मुद्दे पर अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह में ठनी

नयी दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर के खिलाफ बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की अप्रत्यक्ष टिप्पणियों पर आज खेर और सिनेमा जगत के अन्य लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. खेर पर चुटकी लेते हुए, शाह ने कहा था, ‘‘कभी कश्मीर में नहीं रहने वाले व्यक्ति ने कश्मीरी पंडितों के लिए लडना शुरु कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 7:34 PM

नयी दिल्ली : अभिनेता अनुपम खेर के खिलाफ बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की अप्रत्यक्ष टिप्पणियों पर आज खेर और सिनेमा जगत के अन्य लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

खेर पर चुटकी लेते हुए, शाह ने कहा था, ‘‘कभी कश्मीर में नहीं रहने वाले व्यक्ति ने कश्मीरी पंडितों के लिए लडना शुरु कर दिया है. अचानक ही वह विस्थापित व्यक्ति बन गए हैं.’ खेर ने ट्वीट किया, ‘‘शाह साहब की जय हो. इस तर्क के अनुसार एनआरआई को भारत के बारे में बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए.’ बाद में अभिनेता ने कहा कि उन्होंने मामला स्पष्ट करने के लिए शाह से बातचीत की है. खेर ने कहा कि शाह ने ऐसे किसी बयान से इनकार किया है.

प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने पर शाह ने कहा, ‘‘मैं कुछ नहीं कहना चाहता. मैं कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. यह गलत रिपोर्टिंग है.’ मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया है, ‘‘कश्मीरी पंडितों की तकलीफ के लिए लडने की खातिर आपका कश्मीरी होना जरुरी नहीं है. प्रत्येक भारतीय को क्रूरता की निंदा करनी चाहिए और उनके पुनर्वास का समर्थन करना चाहिए . ‘

Next Article

Exit mobile version