आराम के मूड में प्रियंका
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा काम से थक गयीं हैं. अब वो आराम करना चाहतीं हैं. इसका खुलासा उनके ट्वीट से हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, कि थकी हूं, बहुत थकी हूं. मुझेहवाई यात्राएं, एकांत और अपना कंबल पसंद है. काम के सिलसिले में बहुत सी यात्रएं करने वाली अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जब भी संभव हो […]
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा काम से थक गयीं हैं. अब वो आराम करना चाहतीं हैं. इसका खुलासा उनके ट्वीट से हुआ है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, कि थकी हूं, बहुत थकी हूं. मुझेहवाई यात्राएं, एकांत और अपना कंबल पसंद है. काम के सिलसिले में बहुत सी यात्रएं करने वाली अदाकारा प्रियंका चोपड़ा जब भी संभव हो अकेले समय बिताना पसंद करती हैं. प्रियंका हाल ही में लॉस एंजेलिस में थीं. प्रियंका कहती हैं कि उन्हें यात्रएं करना पसंद है क्योंकि वे उन्हें आराम करने का समय देती हैं. बर्फी और सात खून माफ जैसी फिल्मों से प्रतिभा साबित कर चुकीं प्रियंका आखिरी बार कृष 3 में रितिक रोशन के साथ नजर आयी थीं.