बेटियों से संबंधित कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं : अमिताभ बच्‍चन

मुंबई: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं और इस अनुभव को हमेशा सॅंजोकर रखेंगे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता 28 मई को नई दिल्ली में इंडिया गेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2016 3:02 PM

मुंबई: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह केंद्र सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ कार्यक्रम का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं और इस अनुभव को हमेशा सॅंजोकर रखेंगे.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता 28 मई को नई दिल्ली में इंडिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम ‘एक नई सुबह’ के ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ खंड का हिस्सा थे. बच्चन ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि शनिवार को इंडिया गेट पर ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान’ का हिस्सा बनना…सॅंजोकर रखे जाने वाला अनुभव और गौरवान्वित करने वाला है….

आयोजन में ‘पीकू’ स्टार ने बालिकाओं का संरक्षण करने और उनका ठीक से पालन…पोषण करने की आवश्यकता पर जोर दिया था.

इससे पहले बच्चन को तब आलोचना का सामना करना पडा था जब यह खबर आई कि वह सरकार के कार्यक्रम को होस्ट करेंगे, लेकिन अभिनेता ने स्पष्ट किया था कि वह कार्यक्रम के एक छोटे से खंड ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’ को होस्ट कर रहे हैं क्योंकि वह अभियान से जुडे हैं.

Next Article

Exit mobile version