…अब रणवीर से मिलने पेरिस पहुंचीं दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह भले ही अपने रिश्‍ते के बारे में मीडिया के सामने कहने से कतराते हो लेकिन दोनों एकदूसरे का साथ बखूबी निभाते हैं. खबरों की मानें तो हाल ही दीपिका सबसे नजरें बचाकर रणवीर से मिलने पेरिस पहुंचीं थी जहां दोनों ने क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड किया. रणवीर इनदिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 10:21 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह भले ही अपने रिश्‍ते के बारे में मीडिया के सामने कहने से कतराते हो लेकिन दोनों एकदूसरे का साथ बखूबी निभाते हैं. खबरों की मानें तो हाल ही दीपिका सबसे नजरें बचाकर रणवीर से मिलने पेरिस पहुंचीं थी जहां दोनों ने क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड किया.

रणवीर इनदिनों पेरिस में अपनी आगामी फिल्‍म ‘बेफ्रिके’ की शूटिंग कर रहे हैं. दीपिका ने हाल ही में अपनी पहली हॉलीवुड फिल्‍म ‘ट्रिपल एक्‍स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ की शूटिंग खत्‍म की है. बस तो वे चुपके-चुपके निकल गई रणवीर से मिलने. दीपिका नहीं चाहती थी कि इस बात की किसी को कानोंकान खबर हो लेकिन फैंस ने उन्‍हें पहचान ही लिया.

दीपिका के फैंस ने उन्‍हें उस वक्‍त पहचान लिया जब वे ‘बेफ्रिके’ के सेट पर मौजूद थी. दोनों ने सबको सख्‍त हिदायत दी थी कि कोई फोटो न क्लिक करे. दोनों ने सेट पर ही काफी समय बिताया.

इससे पहले रणवीर वैलेंटाइन डे पर दीपिका को सरप्राइज देने के लिए टोरंटो पहुंच गये थे. जहां उन्‍होंने ‘ट्रिपल एक्‍स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के निर्देशक डीजे कारुसो से भी मुलाकात की थी. कारुसो ने दोनों की तस्‍वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी.

Next Article

Exit mobile version