19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दो लफ्जों की कहानी” में जब काजल को लगा ”किस” करने से डर…

मुंबई: अभिनेत्री काजल अग्रवाल इनदिनों अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ आगामी फिल्‍म ‘दो लफ्जों की कहानी’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. उनका कहना है कि वह फिल्‍म में चुंबन का एक दृश्य करने को लेकर डरी हुई थीं और उन्हें लगता था कि यह अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं होना चाहिए. दीपक तिजोरी द्वारा निर्देशित फिल्म […]

मुंबई: अभिनेत्री काजल अग्रवाल इनदिनों अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ आगामी फिल्‍म ‘दो लफ्जों की कहानी’ की शूटिंग को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. उनका कहना है कि वह फिल्‍म में चुंबन का एक दृश्य करने को लेकर डरी हुई थीं और उन्हें लगता था कि यह अतिशयोक्तिपूर्ण नहीं होना चाहिए.

दीपक तिजोरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ में रणदीप हुड्डा और काजल अग्रवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. काजल चुंबन के जिस दृश्य को लेकर डरी हुई थीं उसकी खासी चर्चा है और कहा जा रहा है कि उन्हें इसके बारे में पहले बताया नहीं गया था.

काजल ने कहा, ‘मै डरी हुई थी लेकिन रणदीप ने इसे मेरे लिए बहुत आसान और सहज बनाया. उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि मैं सहज रहूं. हमने बहुत सारी बातें की और मेरा संकोच खत्म हुआ.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने दक्षिण की फिल्मों में ऐसा नहीं किया था इसलिए झिझक रही थी. लेकिन फिर मैंने इसका महत्व समझा और यह पटकथा का एक हिस्सा था. मुझे नहीं पता कि ये खबरें कहां से आती हैं. इस तरह की बातें कौन करता है. हम पेशेवर है और जो कुछ भी हम परदे पर करते हैं वह पहले से तय रहता है.’

‘स्पेशल 26′ की अदाकारा ने कहा कि ‘दो लफ्जों की कहानी’ बहुत संवेदनशील और खूबसूरत प्रेम कहानी है. फिल्म में काजल एक नेत्रहीन लडकी हैं और रणदीप एमएमए लडाके की भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें