तन्‍मय भट्ट के ”विवादित वीडियो” के समर्थन में उतरीं सोनम कपूर

स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर और क्रिकेट जगत के चहेते खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का वीडियो बनाकर एआईबी कॉमेडियन तन्‍मय भट्ट विवादों में हैं. बॉलीवुड जगत से लेकर पॉलिटिक्‍स से जुडे लोग तन्‍मय की खूब आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री सोनम कपूर ने तन्‍मय का समर्थन किया है जिससे सब हैरान है. सोनम ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 4:49 PM

स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर और क्रिकेट जगत के चहेते खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का वीडियो बनाकर एआईबी कॉमेडियन तन्‍मय भट्ट विवादों में हैं. बॉलीवुड जगत से लेकर पॉलिटिक्‍स से जुडे लोग तन्‍मय की खूब आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में अभिनेत्री सोनम कपूर ने तन्‍मय का समर्थन किया है जिससे सब हैरान है.

सोनम ने कहा कि वो हैरान है कि लोग इस कॉमिक वीडियो को लेकर लोग ऐसा रिस्‍पांस क्‍यों कर रहे हैं.

नीरजा अभिनेत्री ने लिखा,’ प्‍यारे तन्‍मय मैं आपकी दोस्‍त होने के नाते जानती हूं कि आपने जो भी किया किसी का दिल दुखाने के लिए नहीं किया. बस आपने तो लोगों को हंसाने के लिए ऐसा किया है.’

Dear @thetanmay ,being your friend I know what you say and do is never to offend, but to make people laugh..

Don’t you guys think there are issues that are more important than @thetanmay snapchat jokes??? I’m in shock with this over reaction!

उन्‍होंने आगे लिखा,’ क्‍या आपलोगों को नहीं लगता कि तन्‍मय भट्ट से बढ़कर कुछ चीजें हैं जिनके बारे में बात की जानी चाहिये. मैं लोगों के रिस्‍पांस से हैरान हूं.’

हाल ही में तन्‍मय ने अपने फेसबुक पेज पर ‘Sachin vs Lata Civil War’ नामक शीर्षक से ए‍क वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे सचिन और लता मंगेशकर का मुखौटा पहनकर इस बात को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं कि विराट कोहली, सचिन से बेहतर हैं या नहीं? इस बहस में उन्‍होंने कई आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल भी कर डाला.

वीडियो में लता के लिए कई पंचलाइनों का इस्तेमाल किया गया जैसे कि ‘जॉन स्नो (अमेरिकी टीवी सीरिज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का एक किरदार) भी मर गया, आपको भी मर जाना चाहिए’ और ‘आपका चेहरा ऐसा दिखता है जैसे कि किसी ने आपको आठ दिन तक पानी में रखा हो.’

Next Article

Exit mobile version