18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉक्स-ऑफिस पर भिडंत से बचना चाहते हैं बॉलीवुड स्टारर्स

मुंबई : इस साल अभिनेता सलमान खान की ‘सुल्तान’ और शाहरुख खान की ‘रईस’ की सबसे बडी भिडंत टलने के साथ ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के फिल्मकार एक ही दिन फिल्में रिलीज करके बेवजह के टकराव से बचना चाहते हैं. अभी तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि शाहरुख खान की ‘रईस’ और सलमान […]

मुंबई : इस साल अभिनेता सलमान खान की ‘सुल्तान’ और शाहरुख खान की ‘रईस’ की सबसे बडी भिडंत टलने के साथ ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के फिल्मकार एक ही दिन फिल्में रिलीज करके बेवजह के टकराव से बचना चाहते हैं.

अभी तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि शाहरुख खान की ‘रईस’ और सलमान खान की ‘सुल्तान’ इस साल ईद पर एक साथ रिलीज होंगी. इससे सबकी नजरें इन दोनों दिग्गजों की फिल्मों की रुपहले पर्दे पर होने वाली टक्कर पर टिकी थीं क्योंकि दोनों पक्षों में से कोई भी अपनी फिल्म की रिलीज की तारीख को आगे पीछे नहीं करना चाहता था.

आखिरकार शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ की रिलीज टल गयी और अब यह अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज की तारीख आगे बढाने के बारे में ‘रईस’ के निर्माताओं का कहना था कि इस तरह की बडी फिल्म को माकूल तरीके से प्रदर्शित किया जाना चाहिए.

यहां यह जान लेना दिलचस्प है कि शाहरुख की पिछली फिल्म ‘दिलवाले’ पिछले साल ‘बाजीराव मस्तानी’ के साथ रिलीज हुई थी और बॉक्स आफिस पर शाहरुख की फिल्म कमजोर साबित हुई.

रईस-सुल्तान की भिडंत का टलना पहला मामला नहीं है सन्नी देओल की ‘घायल वंस अगेन’ पहले सलमान की ‘प्रेम रतन धन पायो’ के साथ रिलीज होने वाली थी. लेकिन बाद में उसकी रिलीज तारीख आगे बढा दी गयी.

दो और फिल्में जिसकी भिडंत होते होते टली वो है इरफान खान अभिनीत ‘मदारी’ और अमिताभ बच्चन अभिनीत ‘तीन’. मदारी अब 15 जुलाई को रिलीज होगी.

हालांकि शाहरुख-सलमान का टकराव तो टल गया है लेकिन अगली बडी भिडंत अक्षय कुमार अभिनीत ‘रुस्तम’ और रितिक रोशन की ‘मोहनजोदडो’ के बीच हो सकती है. दोनों 12 अगस्त को रिलीज होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें