न्यूयार्क टाइम्स ने लता मंगेशकर को कहा ”तथाकथित पार्श्वगायिक”
अमेरिका के चर्चित अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को ‘तथा कथित गायिका’ कहा है. लता मंगेशकर और क्रिकेट जगत के चहेते खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का वीडियो बनाकर AIB कॉमेडियन तन्मय भट्ट विवादों में हैं. न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा,’ गालियों से भरे इस वीडियो का स्नैपचैट पर बनाया गया था. भारत के बेहद […]
अमेरिका के चर्चित अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर को ‘तथा कथित गायिका’ कहा है. लता मंगेशकर और क्रिकेट जगत के चहेते खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का वीडियो बनाकर AIB कॉमेडियन तन्मय भट्ट विवादों में हैं.
न्यूयार्क टाइम्स ने लिखा,’ गालियों से भरे इस वीडियो का स्नैपचैट पर बनाया गया था. भारत के बेहद लोकप्रिय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड फिल्मों की एक तथाकथित पार्श्वगायिका लता मंगेशकर की नकल की है.’
हाल ही में तन्मय ने अपने फेसबुक पेज पर ‘Sachin vs Lata Civil War’ नामक शीर्षक से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे सचिन और लता मंगेशकर का मुखौटा पहनकर इस बात को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं कि विराट कोहली, सचिन से बेहतर हैं या नहीं? इस बहस में उन्होंने कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी कर डाला.
बतातें चलें कि बॉलीवुड जगत से लेकर पॉलिटिक्स से जुडे लोग तन्मय की खूब आलोचना कर रहे हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने इससे संबंधित वीडियो को हटाने के लिए फेसबुक और यूट्यूब से आग्रह किया है.