हास्‍य अभिनेता रज्‍जाक खान का निधन, बॉलीवुड ने दी श्रद्धांजलि

मुंबई : प्रसिद्ध हास्य अभिनेता रज्‍जाक खान का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. खान ने ‘हैलो ब्रदर’, ‘बादशाह’ और ‘हंगामा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया था. फिल्म ‘हेराफेरी’ में रजाक के साथ काम कर चुके फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने रजक की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 9:39 AM

मुंबई : प्रसिद्ध हास्य अभिनेता रज्‍जाक खान का दिल का दौरा पडने से निधन हो गया. खान ने ‘हैलो ब्रदर’, ‘बादशाह’ और ‘हंगामा’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया था. फिल्म ‘हेराफेरी’ में रजाक के साथ काम कर चुके फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने रजक की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया.

रज्‍जाक खान के करीबी मित्र अभिनेता शहजाद खान ने फेसबुक पर उनके निधन की खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘दिल का दौरा पडने से बडे भाई रज्‍जाक नहीं रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

65 वर्षीय अभिनेता को कल रात करीब 12:30 बजे बांद्रा स्थित होली फैमिली अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनका अंतिम संस्कार कल बायकुला में नारियलवाडी कब्रिस्तान में किए जाने की संभावना है.

प्रियदर्शन ने बताया, ‘मुझे अभी पता चला. यह बहुत दुखद है. उन्होंने मेरी कई फिल्मों में काम किया है और वह एक महान अभिनेता थे.’ सलमान खान अभिनीत ‘हैलो ब्रदर’ में रज्‍जाक ने निन्जा चाचा का किरदार निभाया था जो उनके सबसे यादगार किरदारों में से एक है. उन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘बादशाह’ और आमिर खान के साथ ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में भी काम किया था.

उनकी दूसरी यादगार भूमिकाओं में ‘अनाडी नंबर 1′, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘जोरु का गुलाम’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रपैया’ और ‘भागमभाग’ के उनके किरदार शामिल हैं. वह आखिरी बार इस साल आयी ‘क्या कूल हैं हम 3′ में नजर आए थे.

अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. रजाक खान मेरी कई फिल्मों में थे. सभी संबंधित लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, ‘कल विकास मोहन (फिल्म निर्माता) गुजर गए और आज रज्‍जाक खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अच्छे लोग हमसे दूर हो रहे हैं. इस समय में उनके परिवारों के लिए मजबूती की कामना करता हूं.’

अभिनेता अरशद वारसी ने कहा, ‘हास्य कलाकार रज्‍जाक खान का भी निधन हो गया. उनकी आत्मा को शांति मिले.’ फिल्मकार हंसल मेहता ने लिखा, ‘रज्‍जाक खान के निधन के बारे में सुनकर दुखी हूं. इरफान खान की फिल्म ‘दुबई रिटर्न’ में उनका सबसे अच्छा अभिनय है, बदकिस्मती से फिल्म डिब्बे में बंद है.’

प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजपाल यादव ने कहा कि अभिनेता की कमी खलेगी.

बाल कलाकार के रुप में ‘राजा हिन्दुस्तानी’ में रजाक के साथ काम करने वाले कुणाल खेमू ने कहा, ‘यह सुनकर हैरान और दुखी हूं. वह हमेशा मुस्कुराते रहते थे और हर किसी को हंसाते थे. आपकी कमी खलेगी, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे रज्‍जाक खान.’

प्रसिद्ध हास्य कलाकार कपिल शर्मा ने ट्वीट किया, ‘वह बहुत ही अच्छे इंसान और प्रतिभाशाली अभिनेता थे. आपकी आत्मा को शांति मिले रज्‍जाक भाई.’

Next Article

Exit mobile version