लता को ”तथाकथित पार्श्‍वगायिका” कहने के बाद अब ”न्‍यूयार्क टाइम्‍स” ने दी सफाई

अमेरिका के चर्चित अखबार न्‍यूयार्क टाइम्‍स ने स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर को ‘तथा कथित गायिका’ कहा था जिसके बाद ट्विटर पर कई लोगों ने जमकर बवाल मचाया. हालांकि समाचार पत्र का कहना है कि उनका आशय किसी का ‘अपमान’ करना नहीं था यह उन गैर-भारतीय लोगों के लिए था जो ‘पार्श्‍वगायिका’ शब्‍द से परिचित नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 5:25 PM

अमेरिका के चर्चित अखबार न्‍यूयार्क टाइम्‍स ने स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर को ‘तथा कथित गायिका’ कहा था जिसके बाद ट्विटर पर कई लोगों ने जमकर बवाल मचाया. हालांकि समाचार पत्र का कहना है कि उनका आशय किसी का ‘अपमान’ करना नहीं था यह उन गैर-भारतीय लोगों के लिए था जो ‘पार्श्‍वगायिका’ शब्‍द से परिचित नहीं हैं.

लता मंगेशकर और क्रिकेट जगत के चहेते खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का वीडियो बनाकर AIB कॉमेडियन तन्‍मय भट्ट विवादों में हैं. इसी खबर को लेकर न्‍यूयार्क टाइम्‍स ने लिखा था,’ गालियों से भरे इस वीडियो का स्‍नैपचैट पर बनाया गया था. भारत के बेहद लोकप्रिय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड फिल्‍मों की एक तथाकथित पार्श्‍वगायिका लता मंगेशकर की नकल की है.’

समाचारपत्र में छपी इस खबर में लता मंगेशकर को ‘तथाकथित पार्श्‍वगायिका’ कहना कुछ लोगों को नहीं भाया और उन्‍होंने ट्विटर पर इस समाचारपत्र को जमकर लताड़ा.

हाल ही में तन्‍मय ने अपने फेसबुक पेज पर ‘Sachin vs Lata Civil War’ नामक शीर्षक से ए‍क वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे सचिन और लता मंगेशकर का मुखौटा पहनकर इस बात को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं कि विराट कोहली, सचिन से बेहतर हैं या नहीं? इस बहस में उन्‍होंने कई आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया था.

Next Article

Exit mobile version