कल्कि ने किया हुमा कुरैशी का बचाव

एक तरफ अभिनेत्री हुमा कुरैशी को कल्कि कोचलिन और निर्देशक अनुराग कश्यप के तलाक का कारण बताया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कल्कि ने डेढ़ इश्किया के प्रीमियर पर पहुंचकर इस तरह की तमाम अफवाहों को ठंडा कर दिया. कल्कि ने ट्वीट किया है, क्राइस्ट क्या हम हुमा को इससे अलग रख सकते हैं? […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 8:10 AM

एक तरफ अभिनेत्री हुमा कुरैशी को कल्कि कोचलिन और निर्देशक अनुराग कश्यप के तलाक का कारण बताया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ कल्कि ने डेढ़ इश्किया के प्रीमियर पर पहुंचकर इस तरह की तमाम अफवाहों को ठंडा कर दिया. कल्कि ने ट्वीट किया है, क्राइस्ट क्या हम हुमा को इससे अलग रख सकते हैं? अनुराग और मेरे बीच चल रही दिक्कतों का हुमा से कोई लेना देना नहीं है.

शादी के दो वर्ष बाद कल्कि और अनुराग ने अलग होने की बात कही थी. अटकलें थीं कि गैंगस ऑफ वासेपुर की अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ अनुराग की निकटता के कारण पति-पत्नी के बीच दूरियां आ गयी हैं. उधर अनुराग इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं जबकि हुमा ने इस पचड़े में पड़ने से इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version