हाइवे में रहमान के काम की इम्तियाज ने की तारीफ
मुंबई :अपनी आगामी फिल्म ‘हाइवे’ में ए आर रहमान के साथ काम करने वाले निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा है कि संगीत के इस जानकार ने कहानी की आत्मा को अपनी धुनों के जरिये बखूबी पेश किया. इम्तियाज के निर्देशन में बनने वाली ‘हाइवे’ एक सड़क आधारित फिल्म है. इसमें आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा […]
मुंबई :अपनी आगामी फिल्म ‘हाइवे’ में ए आर रहमान के साथ काम करने वाले निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा है कि संगीत के इस जानकार ने कहानी की आत्मा को अपनी धुनों के जरिये बखूबी पेश किया. इम्तियाज के निर्देशन में बनने वाली ‘हाइवे’ एक सड़क आधारित फिल्म है. इसमें आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा अभिनय कर रहे हैं. ये लोग फिल्म में उत्तर भारत के छह राज्यों से होकर गुजरते हैं. फिल्म का गाना ‘माही वे’ इरशाद कामिल ने लिखा है. फिल्म का संगीत टी-सीरीज पर उपलब्ध होगा.इम्तियाज ने कहा, माही वे में इरशाद या मुझ से ज्यादा बढ़िया प्रदर्शन रहमान सर ने किया है.