VIDEO: किरण के नाम से फर्जी अकांउट बनाकर अनजान शख्स कर रहा था चैटिंग, FIR दर्ज
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पत्नी और निर्देशिका किरण राव ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. किरण ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित साइबर सेल में उनके नाम से फर्जी अकांउट चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. किरण ने अपनी शिकायत में कहा है कि कोई अनजान शख्स उनके नाम […]
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की पत्नी और निर्देशिका किरण राव ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है. किरण ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित साइबर सेल में उनके नाम से फर्जी अकांउट चलाने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
किरण ने अपनी शिकायत में कहा है कि कोई अनजान शख्स उनके नाम से सोशल साइट फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाकर उनके करीबियों से चैट कर रहा है. उस शख्स ने किरण की कुछ तस्वीरें भी अपलोड की है.
किरण को इस बात का डर है कि कोई उनके नाम का फायदा उठाकर कोई ऐसी हरकत न कर बैठे जिससे उनकी छवि उनके फैंस के सामने खराब हो. किरण की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
खबरों की मानें तो उस अनजान शख्स ने किरण के नाम से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. बाद में किरण को अपने एक दोस्त के जरिये इस फर्जी अकाउंट के बारे में पता चला.