तनीषा व अरमान जुटे वेलेंटाइन डे की प्लानिंग में

टीवी शो बिग बॉस सीजन-7 के लवबर्डस तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली ने हाल ही में न्यू इयर सेलेब्रेशन किया और अब खबरें आ रही है कि दोनों वेलेंटाइन डे साथ सेलेब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. दोनों के करीबी सूत्रों के अनुसार तनीषा इन दिनों अरमान के साथ उसके घर समय बिता रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 8:31 AM

टीवी शो बिग बॉस सीजन-7 के लवबर्डस तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली ने हाल ही में न्यू इयर सेलेब्रेशन किया और अब खबरें आ रही है कि दोनों वेलेंटाइन डे साथ सेलेब्रेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. दोनों के करीबी सूत्रों के अनुसार तनीषा इन दिनों अरमान के साथ उसके घर समय बिता रही है. यहीं नहीं दोनों वेलेंटाइन डे साथ सेलेब्रेट करने का प्लान बना रहे है. यहां तक कि जल्द ही वे जगह फाइनल कर लेंगे जिस बीच पर वेलेंटाइन डे मनाने वाले हैं. उम्मीद है कि 2014 तनीषा और अरमान के लिए अच्छा साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version