ब्राजील के फुटबॉलर नेमार संग ”मस्‍तानी” दीपिका पादुकोण का खास कनेक्‍शन!

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ को लेकर चर्चे में हैं. अब ब्राजील के फुटबॉलर संग उनका एक खास कनेक्‍शन नजर आनेवाला है. घबराइए नहीं दरअसल दोनों ‘xXx’ में नजर आनेवाले हैं. कहा जा रहा है फिल्‍म में नेमार का छोटा लेकिन महत्‍वपूर्ण किरदार निभाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 12:47 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इनदिनों अपनी आगामी हॉलीवुड फिल्‍म ‘xXx: The Return of Xander Cage’ को लेकर चर्चे में हैं. अब ब्राजील के फुटबॉलर संग उनका एक खास कनेक्‍शन नजर आनेवाला है. घबराइए नहीं दरअसल दोनों ‘xXx’ में नजर आनेवाले हैं. कहा जा रहा है फिल्‍म में नेमार का छोटा लेकिन महत्‍वपूर्ण किरदार निभाया है.

फिल्‍म में नेमार कैमियो रोल में नजर आ रहे हैं. दीपिका और नेमार भी एक फ्रेम में नजर आयेंगे. नेमार वर्ल्‍ड के बेस्‍ट स्टाइकर्स में शुमार हैं. आपको बता दें कि फिल्‍म में विन डीजल भी मुख्‍य भूमिका में हैं और नेमार दीपिका और विन डीजल दोनों के साथ स्‍क्रीन साझा करते नजर आयेंगे.
बीते दिनों ही दीपिका फिल्‍म की शूटिंग पूरी कर भारत लौट आई है. हाल ही में दीपिका और विन डीजल की एक तस्‍वीर सामने आई थी जिसमें दोनों की कैमेस्‍ट्री शानदार और हॉट नजर आ रही थी. दीपिका फिल्‍म में एक्‍शन अवतार में भी नजर आनेवाली है.
नेमार को एक्टिंग करते देखना वाकई शानदार होगा. सूत्रों की मानें तो दीपिका पिछले काफी समय से एक्टिंग फिल्‍ड में भी हाथ आजमाना चाहते थे. सेट पर नेमार को देखकर वहां मौजूद लोग खासा उत्‍साहित हो गये थे.
फिल्‍म जनवरी 2017 में रिलीज होगी और फिल्‍म का ट्रेलर 22 जुलाई को रिलीज होगा.

Next Article

Exit mobile version