फिल्मी दुनिया ने गुजरे जमाने की अदाकारा सुचित्रा सेन को श्रद्धांजलि दी

कोलकाता : देवदास, आंधी और सप्तापदी जैसी फिल्मों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली गुजरे जमाने की शानदार अदाकारा सुचित्रा सेन के निधन पर आज बंगाली सिनेमा और बालीवुड के कलाकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. कोलकाता में एक अत्याधुनिक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से 82 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2014 1:30 PM

कोलकाता : देवदास, आंधी और सप्तापदी जैसी फिल्मों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली गुजरे जमाने की शानदार अदाकारा सुचित्रा सेन के निधन पर आज बंगाली सिनेमा और बालीवुड के कलाकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

कोलकाता में एक अत्याधुनिक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से 82 वर्षीय सेन का निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद सेन को पिछले महीने अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बंगाली सिनेमा की सुपरस्टार प्रोसेनजीत चटर्जी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ यह बंगाली सिनेमा को गहरा नुकसान है.. भारतीय सिनेमा की महानायिका नहीं रहीं.. मिसेज सेन.. शांति मिले.’’

अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, ‘‘वह महिला सशक्तिकरण की महान प्रतीक थी. वह न केवल बंगाली फिल्म उद्योग बल्कि अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की जानी मानी शख्सियत थी. वह लोगों के दिलों में बसती थी और अपने खुबसूरत मुस्कान और व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थी.’’ बालीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी ने ट्विट किया, ‘‘एक शानदार अदाकारा, नैसर्गिक सौंदर्य, एक वरिष्ठ और श्रेष्ठ अभिनेत्री जो आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेंगी. सुचित्रा सेन को शांति मिले.’’

Next Article

Exit mobile version