13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति राज कुंद्रा के साथ कुछ इस तरह मनाया शिल्‍पा शेट्टी ने अपना बर्थडे, VIDEO

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी आज अपना 41वां जन्‍मदिन मना रही हैं. शिल्‍पा ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले अपने पति राज कुंद्रा के साथ रोमांटिंक डिनर का लुत्‍फ उठाया. उन्‍होंने कुछ तस्‍वीरें अपने सोशल साइट इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर की है. राज ने पहले ही इस का खुलासा किया था कि वो शिल्‍पा के […]

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी आज अपना 41वां जन्‍मदिन मना रही हैं. शिल्‍पा ने अपने बर्थडे से एक दिन पहले अपने पति राज कुंद्रा के साथ रोमांटिंक डिनर का लुत्‍फ उठाया. उन्‍होंने कुछ तस्‍वीरें अपने सोशल साइट इंस्‍टाग्राम पर भी शेयर की है. राज ने पहले ही इस का खुलासा किया था कि वो शिल्‍पा के लिए सरप्राइज प्‍लान कर रहे हैं.जानें उनके बारे में कुछ दिलचस्‍प बातें…

1. शिल्‍पा ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी. मात्र 16 साल की उम्र में ही 1991 में लिम्‍का ब्रांड के लिए मॉडलिंग की थी.

2. इसके बाद उन्‍होंने वर्ष 1993 में फिल्‍म ‘बाजीगर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. फिल्‍म में शाहरुख खान और काजोल ने भी मुख्‍य भूमिका निभाई थी. दर्शकों ने इस फिल्‍म में शिल्‍पा की एक्टिंग को खूब सराहा था.

3. इसके बाद उन्‍होंने अभिनेता गोविंदा के साथ फिल्‍म ‘आग’ में काम किया. फिल्‍म हिट रही और उन्‍होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा और अक्षय कुमार के साथ फिल्‍म ‘धड़कन’ में काम किया. फिल्‍म के साथ-साथ गाने भी सुपरहिट रहे थे.

4. अक्षय के साथ उन्‍होंने कई फिल्‍मों में काम किया. रीयल लाईफ में भी दोनों का नाम एकदूसरे के साथ जुड़ा लेकिन दोनों कुछ समय बाद एकदूसरे से अलग हो गये. पर्दे पर भी दोनों की कैमेस्‍ट्री को दर्शकों ने बेहद पसंद किया.

5. शिल्‍पा वर्ष 2007 में रियेलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में भी नजर आई थी. यहां हॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल जेड गुडी ने शिल्‍पा पर नस्‍लीय टिप्‍पणी कर दी थी जिसके बाद जेड गुडी की आलोचना दुनियाभर में हुई. शिल्‍पा को लोगों की सहानुभूति मिली और वे यह शो जीत गई. इसके बाद वे इंडिया टीवी पर भी छा गई.

6. वष 2007 में ही एकबार फिर वे विवादों में घिर आई जब एड्स के प्रति जागरुकता फैलाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेर ने उन्‍हें सबके सामने किस कर लिया. इसके बाद लोगों ने आपत्ति जताई कि कैसे एक विदेशी कलाकार एक भारतीय अभिनेत्री को किस कर सकता है. शिल्‍पा ने अपनी सफाई में कहा था कि सबकुछ इतनी तेजी में हुआ कि वो कुछ रियेक्‍ट नहीं कर पाई.

7. वर्ष 2006 में शिल्‍पा शेट्टी और रीमा सेन के खिलाफ मदुरई की एक अदालत ने अश्‍लीलता को बढावा देने का आरोप लगाते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया था. दरअसल शिल्‍पा ने एक तमिल मैगजीन के लिए हॉट फोटोशूट करवाया था जिसके बाद वे विवादों में आ गई थी. लेकिन शिल्‍पा ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए साफ कहा था कि उन्‍होंने कोई फोटोशूट नहीं करवाया था.

8. छोटे समय में एकदूसरे के साथ अफेयर में रहने के बाद शिल्‍पा और राज की शादी वर्ष 2009 में भव्‍य समारोह के दौरान हुई थी. दोनों का एक बेटा विवान भी है जिसका जन्‍म वर्ष 2012 में हुआ था. फिलहाल शिल्‍पा शेट्टी फिल्‍मों से दूर हैं और बिजनेस में राज कुंद्रा का साथ दे रही हैं.

9. शिल्‍पा पर राज कुंद्रा की पहली पत्‍नी कविता ने आरोप लगाया था कि उन्‍होंने उनकी शादीशुदा जिदंगी खराब कर दी. दरअसल जब शिल्‍पा और राज अफेयर में थे तो राज पहले से शादीशुदा थे. बाद में कविता ने माफी मांग ली थी और राज का तलाक दे दिया था. बाद में राज और शिल्‍पा ने एकदूसरे के संग साथ फेरे लिये.

10. उन्होंने ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘दस’, ‘अपने’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘धड़कन’, ‘छोटे सरकार’, ‘रिश्ते’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फिल्‍मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और दर्शकों से तारीफें भी बटोरी. उन्‍होंने ‘यूपी बिहार लूटने’ और ‘शट अप एंड बांउस’ जैसे आइटम सॉन्‍ग भी दिये. वे अपनी छरहरी काया की वजह से हमेशा ही अपने फीमेल फैंस की फेवरेट बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें