राहुल महाजन की Ex-Wife प्रेग्नेंट, इमोशनल मैसेज के साथ शेयर की तसवीर
डिंपी गांगुली के फैंस के लिए अच्छी खबर है. ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतिभागी और राहुल महाजन की एक्स वाईफ रह चुकी अभिनेत्री जल्द ही मां बननेवाली हैं. डिंपी ने पिछले साल दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी थी. डिंपी ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वे पति के साथ रोमांटिक […]
डिंपी गांगुली के फैंस के लिए अच्छी खबर है. ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतिभागी और राहुल महाजन की एक्स वाईफ रह चुकी अभिनेत्री जल्द ही मां बननेवाली हैं. डिंपी ने पिछले साल दुबई बेस्ड बिजनेसमैन रोहित रॉय से शादी थी. डिंपी ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वे पति के साथ रोमांटिक अंदाज नजर आ रही है.
डिंपी ने फोटो के साथ एक इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा,’ एक साल पहले ही हमदोनों ने एकदूसरे का साथ निभाने का फैसला किया था…विश्वास नहीं होता कैसे समय बीत गया. ऐसा महसूस हो रहा है जैसे ये कल की ही बात हो.’
उन्होंने आगे लिखा,’ मैं सोचती थी सब खत्म हो गया लेकिन तुम मेरी जिदंगी में आये, मेरा हाथ पकड़ा और मुझे वो हर चीज दी जो मैंने कभी सोचा नहीं था. मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने मेरे लिए तुम्हें भेजा. मैं बहुत खुश हूं. लव यू…’
पिछले साल ही रोहित ने डिंपी को डायमंड रिंग पहनाकर प्रपोज किया था. डि़ंपी ने इसकी फोटो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. बाद में 27 नवंबर 2015 को दोनों ने शादी कर ली थी. शादी की तस्वीरें डिंपी ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
डिंपी उस समय सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने टीवी शो ‘राहुल दुल्हानियां ले जायेंगे’ के दौरान राहुल महाजन से शादी कर ली थी. दोनों की शादी चली नहीं और पिछले साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया.