तकनीकी रूप से बेहतर फिल्म है “उड़ता पंजाब ” : श्याम बेनेगल
मुबंई:अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनीअनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.निर्माता अनुराग कश्यप व सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं. इस बीच जाने-माने निर्देशक श्याम बेनेगल ने कहा कि तकनीकी रूप से " उड़ता पंजाब" बेहतर फिल्म है. श्याम बेनेगल के लिए आज […]
मुबंई:अभिषेक चौबे के निर्देशन में बनीअनुराग कश्यप की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है.निर्माता अनुराग कश्यप व सेंसर बोर्ड प्रमुख पहलाज निहलानी इस मुद्दे पर आमने-सामने हैं. इस बीच जाने-माने निर्देशक श्याम बेनेगल ने कहा कि तकनीकी रूप से " उड़ता पंजाब" बेहतर फिल्म है. श्याम बेनेगल के लिए आज स्पेशल स्क्रिनींग रखा दिया था.
आज फिल्ममेकर्स ने सेंसर बोर्ड (CBFC) के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है. आज अदालत में दोपहर साढ़े तीन बजे इस मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन यह सुनवाई आजकल तक के लिए टल गयी. मामले की सुनवाई अब कल होगी. उधर, फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप व सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी की बीच विवाद चरम पर पहुंच गया है. अनुराग के आरोपों पर निहलानी ने भी आज मुंह खोला है. पहलाज निहलानी ने आम आदमी पार्टी से अनुराग कश्यप के पैसे लेने के अपने आरोपों पर आज सफाई दी. उन्होंने कहा कि मैंने यह बात सुनी थी, इसलिए कही. उधर, अनुराग कश्यप ने कहा है कि पहलाज निहलानी इस आरोप को या तो साबित करें या माफी मांगें.
कश्यप ने जहां निहलानी को तानाशाह और उनके कार्यक्षेत्र को उत्तर कोरिया जैसा बताया है, वहीं निहलानी ने कहा है कि फिल्म को मंजूरी मिल गयी है. हाल ही में फिल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप ने अपने बयान में बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी को ‘कुलीन’ और ‘तानाशाह’ बताया था. उधर, विवाद को देखते हुए सरकार की ओर से सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्द्धन राठौर ने फिल्म विवाद से जुड़े ट्रिब्यूनल में जाने की नसीहत दी थी.
मंगलवार को कई चैनलों पर अनुराग कश्यप द्वारा स्वयं पर किये गये ताबड़तोड़ हमले के बाद आज पहलाज निहलानी ने मीडिया में बयान दिया. उन्होंने कहा कि उड़ता पंजाब फिल्म को पास कर दिया गया है, हालांकि उसमें कट किये गये हैं. उन्होंने सीबीएफसी में कोई पॉलिटिक्स नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि यह फिल्म पंजाब मेंं रिलीज नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अनुराग कश्यम इस मुद्दे पर माइलेज लेना चाहते हैं और वे मामले को निजी बना रहे हैं.
सेंसर बोर्ड की रीवाइजिंग कमेटी ने फिल्म निर्माताओं से पंजाब के सभी उल्लेखों को हटाने तथा कुल 89 कट करने को कहा था. कश्यप ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा है कि ‘मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि उत्तर कोरिया में रहने पर कैसा महसूस होगा. अब तो प्लेन पकड़ने की भी जरूरत नहीं है.’
वहीं एक चैनल से बात करते हुए निहलानी ने कहा कि इन कट्स का पंजाब चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. बोर्ड के निर्णय को कोई भी राजनीतिक दबाव बदल नहीं सकता. अनुराग कश्यप के सभी आरोप बेबुनियाद है.
पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. पंजाब में बीजेपी-अकाली दल की सरकार है. वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) यहां के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर राज्य में बढ़ रहे ड्रग कारोबार को लेकर निशाना साधती रही हैं. ऐसे में बोर्ड को इस बात का डर है कि ‘उड़ता पंजाब’ के जरिये पॉलिटिकल पार्टियां चुनाव कैंपेन का फायदा उठा सकतीहैं.
फिल्म पंजाब के युवाओं में फैले ड्रग्स की लत को लेकर बनाई गई है. फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दलजीत दोसांझ जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म 17 जून को रिलीज होनेवाली है.