UDTA PUNJAB: बॉलीवुड VS पहलाज निहलानी, अशोक पंडित ने की माफी की मांग
मुंबई: फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच फिल्म के कलाकार और भारतीय फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को माफी मांगनी चाहिये. दरअसल निहलानी ने हाल ही में यह बयान दिया […]
मुंबई: फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच फिल्म के कलाकार और भारतीय फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी को माफी मांगनी चाहिये. दरअसल निहलानी ने हाल ही में यह बयान दिया था कि अनुराग कश्यप ने फिल्म के लिए आम आदमी पार्टी से पैसे लिए हैं.
Demand that Pahlaj Nihalani apologize for this statement(Anurag Kashyap taking money from AAP),insult to entire film industry: Ashok Pandit
— ANI (@ANI) June 8, 2016
अनुराग कश्यप का कहना है कि मुझे ऐसे आरोपों (फिल्म के लिए आम आदमी पार्टी से पैसे के मामले में) पर खुद का बचाव करने में शर्म महसूस होती है.’ उन्होंने आगे कहा कि,’ हर फिल्म को बनने देना चाहिये, ये जनता का हक होना चाहिये कि वो किस फिल्म को रिजेक्ट करें.’
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि हमें उसे मैसेज का सपोर्ट करना चाहिये जो हमें यह फिल्म देना चाहती है.’
We all need to support the message this film is sending: Shahid Kapoor #UdtaPunjab pic.twitter.com/KKgNS8jW6j
— ANI (@ANI) June 8, 2016
फिल्म के सह-निर्माता अनुराग कश्यप ने कहा कि,’ पिछले दो साल में ऐसा क्या हो गया है कि हर फिल्म को ट्रिब्यूनल में जा कर सफाई देनी पड़ रही है.’
Picchle do saal mein aisa kya ho gaya ki har film ko tribunal mein ja kar clear karwana pad raha hai:Anurag Kashyap pic.twitter.com/Wx7dYbcpud
— ANI (@ANI) June 8, 2016
फिल्मकार मुकेश भट्ट का कहना है कि,’ मैं मंत्रालय से अपील करता हूं कि पहलाज निहलानी को उनके पद से हटा देना चाहिये. वे इस पद के लायक नहीं हैं.’
I appeal to the Ministry to remove Pahlaj Nihalani, he doesn't deserve to be the CBFC chief: Mukesh Bhatt pic.twitter.com/ammGTSXlGy
— ANI (@ANI) June 8, 2016
सतीश कौशिक ने कहा,’ आम तौर पर फिल्म उद्योग शांति से समर्थन करता है, ऐसा पहली बार हुआ है जब हम सब एक मुद्दे को लेकर खुले तौर पर सामने आये हैं.’
Normally film industry offers silent support,for first time we all have come out openly on a issue:Satish Kaushik pic.twitter.com/TCPZzwCBVy
— ANI (@ANI) June 8, 2016
निर्देशक राहुल ढोलकिया का कहना है कि,’ समाज में जो होता है फिल्म उसी पर आधारित होती है. हम कल्पना करके कुछ नहीं बनाते.’
वहीं आज फिल्म मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई है. दरअसल बोर्ड ने फिल्म से पंजाब शब्द हटाने को कहा था. बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म पर 89 कट भी चलाए.