UDTA PUNJAB: बॉलीवुड VS पहलाज निहलानी, अशोक पंडित ने की माफी की मांग

मुंबई: फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच फिल्‍म के कलाकार और भारतीय फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान फिल्‍मकार अशोक पंडित ने कहा कि सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी को माफी मांगनी चाहिये. दरअसल निहलानी ने हाल ही में यह बयान दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 5:27 PM

मुंबई: फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इसी बीच फिल्‍म के कलाकार और भारतीय फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान फिल्‍मकार अशोक पंडित ने कहा कि सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी को माफी मांगनी चाहिये. दरअसल निहलानी ने हाल ही में यह बयान दिया था कि अनुराग कश्‍यप ने फिल्‍म के लिए आम आदमी पार्टी से पैसे लिए हैं.

अनुराग कश्‍यप का क‍हना है कि मुझे ऐसे आरोपों (फिल्‍म के लिए आम आदमी पार्टी से पैसे के मामले में) पर खुद का बचाव करने में शर्म महसूस होती है.’ उन्‍होंने आगे कहा कि,’ हर फिल्‍म को बनने देना चाहिये, ये जनता का हक होना चाहिये कि वो किस फिल्‍म को रिजेक्‍ट करें.’

फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभा रहे अभिनेता शाहिद कपूर ने कहा कि हमें उसे मैसेज का सपोर्ट करना चाहिये जो हमें यह फिल्‍म देना चाहती है.’

फिल्‍म के सह-निर्माता अनुराग कश्‍यप ने कहा कि,’ पिछले दो साल में ऐसा क्‍या हो गया है कि हर फिल्‍म को ट्रिब्यूनल में जा कर सफाई देनी पड़ रही है.’

फिल्‍मकार मुकेश भट्ट का कहना है कि,’ मैं मंत्रालय से अपील करता हूं कि पहलाज निहलानी को उनके पद से हटा देना चाहिये. वे इस पद के लायक नहीं हैं.’

सतीश कौशिक ने कहा,’ आम तौर पर फिल्म उद्योग शांति से समर्थन करता है, ऐसा पहली बार हुआ है जब हम सब एक मुद्दे को लेकर खुले तौर पर सामने आये हैं.’

निर्देशक राहुल ढोलकिया का कहना है कि,’ समाज में जो होता है फिल्‍म उसी पर आधारित होती है. हम कल्‍पना करके कुछ नहीं बनाते.’

वहीं आज फिल्‍म मेकर्स ने सेंसर बोर्ड के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. मामले की सुनवाई कल तक के लिए टाल दी गई है. दरअसल बोर्ड ने फिल्‍म से पंजाब शब्‍द हटाने को कहा था. बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म पर 89 कट भी चलाए.

Next Article

Exit mobile version