मुंबई : फिल्म "उड़ता पंजाब " को लेकर उठा विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आज फिल्म के निर्माता -निर्देशकों ने सेंसर बोर्ड की भूमिका पर सवाल उठाये . वहीं कई निर्देशकों ने सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी से इस्तीफे की मांग भी कर दी.उधर इस मुद्दे पर पहली बार जाने-माने अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि , ‘मैं इस मामले से अंजान हूं, लेकिन रचनात्मकता की हत्या नहीं होनी चाहिए’.फिल्मकार ट्राइब्यूनल और कोर्ट जा सकते हैं, समस्या इतनी है कि फिल्म के रिलीज के वक्त सेंसर हो रहा है .
Film makers can approach tribunal and courts, only problem is censoring comes near the release of a film: Amitabh Bachchan #UdtaPunjab
— ANI (@ANI) June 8, 2016