11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”उड़ता पंजाब” के समर्थन में बॉलीवुड, निशाने पर निहलानी

मुंबई : सेंसरशिप को लेकर बड़े विवाद में फंसे ‘‘उड़ता पंजाब’ के समर्थन में आगे आते हुए निर्माता-निर्देशकों महेश भट, मुकेश भट और अनुराग कश्यप ने आज आरोप लगाया कि बोर्ड जानबूझकर फिल्म के प्रमाणण में देरी कर रहा है. सूचनाओं के मुताबिक बोर्ड ने फिल्म के नाम सहित पूरी फिल्म से ‘‘पंजाब’ शब्द हटाने […]

मुंबई : सेंसरशिप को लेकर बड़े विवाद में फंसे ‘‘उड़ता पंजाब’ के समर्थन में आगे आते हुए निर्माता-निर्देशकों महेश भट, मुकेश भट और अनुराग कश्यप ने आज आरोप लगाया कि बोर्ड जानबूझकर फिल्म के प्रमाणण में देरी कर रहा है.

सूचनाओं के मुताबिक बोर्ड ने फिल्म के नाम सहित पूरी फिल्म से ‘‘पंजाब’ शब्द हटाने और कहानी में कथित तौर पर 89 कट करने को कहा है. बोर्ड का यह फैसला निर्माताओं को कुछ रास नहीं आया है और वे इसके खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय चले गए हैं.
महेश भट ने कहा कि यह शर्म की बात है कि ‘‘आईना दिखाने’ वाली एक फिल्म जो मादक पदार्थों के इस्तेमाल को लेकर भारतीय समाज को शर्मसार करना चाहती है उसकी ‘‘हत्या की जा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘‘यह इंडस्टरी की समस्या बिल्कुल नहीं है, यह इस देश की समस्या है.’
महेश भट के भाई और फिल्म एंड प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मुकेश भट ने कहा, ‘‘यह व्यक्ति जो सिर्फ अवरोधक है, सहायक नहीं उसे हटा देना चाहिए. यह कुछ ऐसा है जो बर्दाश्त के लायक नहीं है, जो फिल्मी जगत को अस्वीकार्य है और हम उसे बाहर देखना देखना चाहते हैं. उनका यह कदम दुर्भावनापूर्ण और अनैतिक है. वह झूठ बोलते हैं, प्रक्रिया में देरी करते हैं और लोगों को परेशान करते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मंत्रालय से पहलाज निहलानी को हटाने का अनुरोध करता हूं, फिल्म इंडस्टरी उन्हें पद पर नहीं चाहती है.’ निर्देशक जोया अख्तर का कहना है कि रेत में सिर छुपाने से समस्याएं हल नहीं होंगी. उन्होंने कहा, ‘‘आप किसी चीज को व्यस्क प्रमाणपत्र देकर उसमें 89 कट नहीं कर सकते.’
* अनुराग कश्‍यप ने इस मामले पर क्‍या कहा ?
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर जारी सेंसरशिप की तुलना फिल्‍म के निर्माता अनुराग कश्यप ने उत्तर कोरिया के तानाशाहीपूर्ण शासन से की है. कश्यप ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा है ‘मुझे हमेशा आश्चर्य होता था कि उत्तर कोरिया में रहने पर कैसा महसूस होगा. अब तो प्लेन पकडने की भी जरुरत नहीं है.’ कश्यप ने कहा ‘‘उडता पंजाब’ से अधिक ईमानदार और कोई फिल्म नहीं है और इसका विरोध करने वाला व्यक्ति या पार्टी वास्तव में ड्रग्स को बढावा देने का दोषी है.’
* पहलाज निहलानीनेअनुराग कश्यप पर लगाया गंभीर आरोप
फिल्‍म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने उड़ता पंजाब के निर्माता अनुराग कश्‍यप पर गंभीर आरोप लगाया है. निहलानी ने आरोप लगाते हुए कहा, कि अनुराग ने फिल्‍म बनाने के लिए आम आदमी पार्टी से पैसा लिया है. हालांकि निहलानी के इस बयान पर काफी हंगामा हुआ. बाद में निहलानी को इस पर सफाई भी देनी पड़ी. निहलानी ने कहा, मैंने यह बात सुनी थी, इसलिए कही. इसपर अनुराग कश्यप ने भी पहलाज निहलानी पर आरोप पर माफी की मांग की है.
* फिल्‍म पर सेंसर बोर्ड का स्‍टैंड
सेंसर बोर्ड को फिल्‍म के टाइटल और कई कट पर आपत्ति है जिसे हटाकर ही वो इसे रिलीज के लिए अनुमति देने के पक्ष में है. बोर्ड की रीवाइजिंग कमेटी ने फिल्म निर्माताओं से पंजाब के सभी उल्लेखों को हटाने तथा कुल 89 कट करने को कहा है.
* फिल्‍म पर राजनीति
फिल्‍म उड़ता पंजाब में अब राजनीति रंग चढ़ने लगा है. निहलानी ने पहले ही यह आरोप लगा कर मामले को और तूल दे दिया है कि फिल्‍म के निर्माण में अनुराग कश्‍यप को आम आदमी पार्टी की ओर से फंडिंग की गयी है. इस मामले में कांग्रेस भी पीछे नहीं है. कांग्रेस की मांग है कि फिल्‍म जैसी बनी है उसी तरह से इस रिलीज किया जाए, ताकी पंजाब का वास्‍तविक चेहरा सबके सामने आये. दूसरी ओर शिरोमणि अकाली दल नहीं चाहता कि यह मुद्‌दा चुनाव में प्रमुखता पाए, क्योंकि इससे अकाली दल और भाजपा की साझा सरकार बदनाम होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें