उड़ता पंजाब विवाद : ”आप” ने कहा, भाजपा के इशारे पर रोकी गयी फिल्म

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि आम आदमी पार्टी :आप: ने फिल्म ‘उडता पंजाब’ बनाने वालों को पैसे देकर कहा है कि वे राज्य को गलत तरीके से दिखाएं. केजरीवाल ने कहा कि निहलानी का बयान संकेत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 9:21 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के इस आरोप को खारिज कर दिया कि आम आदमी पार्टी :आप: ने फिल्म ‘उडता पंजाब’ बनाने वालों को पैसे देकर कहा है कि वे राज्य को गलत तरीके से दिखाएं. केजरीवाल ने कहा कि निहलानी का बयान संकेत देता है कि उन्होंने ‘‘भाजपा के निर्देश’ पर फिल्म रोकने का काम किया है. ‘आप’ ने यह दावा भी किया कि निहलानी को उनकी प्रतिभा के आधार पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष का पद नहीं दिया गया, बल्कि भाजपा के प्रति वफादारी के कारण पद दिया गया.

केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पहलाज निहलानी का बयान साफ कर देता है कि उन्होंने भाजपा के निर्देश पर फिल्म रोकी है.’ उन्होंने कहा, ‘‘उडता पंजाब में कांट-छांट की गई. मोदी के शासनकाल में कोई और क्या उम्मीद कर सकता है ? आप क्या खाएंगे, बोलेंगे, पढेंगे, देखेंगे या कहेंगे…ये सब फैसला आरएसएस और मोदी जी करेंगे. ये काफी खौफनाक है.’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘ड्रग्स के कारण पंजाब के युवा बर्बाद हो गए हैं.
पंजाब की सच्चाई हर किसी के सामने आनी चाहिए.’ अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘उडता पंजाब’ सेंसरशिप विवाद में फंस गई है. इसके निर्माता बोर्ड से लडाई लड रहे हैं जबकि राजनीतिक पार्टियों का आरोप है कि निहलानी पंजाब सरकार के निर्देश पर काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा की गठबंधन सरकार है.

Next Article

Exit mobile version