नयी दिल्ली : सेंसरशिप की लडाई में उलझे ‘उडता पंजाब’ फिल्म के निर्माताओं का समर्थन करते हुये अभिनेत्री कंगना राणावत ने कहा है कि सेंसर बोर्ड से फिल्म निर्माता तंग आ गये हैं और ‘दशकों की ओर से माता-पिता के रवैये’ को समाप्त करने का आह्वान किया है.
कंगना ने बताया, ‘‘जिस तरह से चीजें हो रही हैं हम उसको लेकर बहुत चिंतित हैं. मैं एक निर्देशक नहीं हूं, मैं कभी प्रक्रिया से नहीं गुजरी हूं. लेकिन जिस तरह से चीजें हो रही हैं उससे मेरे काफी करीबी मित्र और जिनके साथ मैंने करीब से काम किया है ऐसे लोग बहुत परेशान हैं. एक हद तक वे बहुत तंग आ गये हैं. अभिनेत्री ने कहा कि यह सही समय है जब लोगों को दर्शकों के प्रति माता-पिता का व्यवहार बंद करना चाहिए.
आपको बता दें कि महानायक अमिताभ बच्चन भी फिल्म का समर्थन करते हुए कह चुके हैं कि फिल्म जगत में किसी भी कलाकार या फिल्म निर्देशक की रचनात्मकता को मारा नहीं जा सकता है. उड़ता पंजाब को किस कारण से सेंसर किया जा रहा है, यह तो मुझे नहीं मालूम, लेकिन इतना जरूर जानता हूं कि किसी के भी हुनर को दबाया नहीं जा सकता है. बुधवार को अपनी फिल्म तीन के प्रमोशन के लिए महानगर कोलकात आये श्री बच्चन ने कहा कि कलाकार की अपनी प्रतिभा होती है. अगर सेंसर बोर्ड के साथ ज्यादा विवाद बढ़ जाये, तो फिल्म निर्माता को कोर्ट की शरण लेनी चाहिए.