Loading election data...

‘उड़ता पंजाब” अपना संदेश देगी : करीना कपूर

मुंबई : करीना कपूर खान को लगता है कि अदाकारों के लिए यह जरुरी है कि वे समाज के अहम मुद्दों पर फिल्में करें और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में जो संदेश दिया गया है वह असर डालेगा. अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनके अलावा शाहिद कपूर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2016 4:03 PM

मुंबई : करीना कपूर खान को लगता है कि अदाकारों के लिए यह जरुरी है कि वे समाज के अहम मुद्दों पर फिल्में करें और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में जो संदेश दिया गया है वह असर डालेगा.

अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में उनके अलावा शाहिद कपूर, आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ हैं. यह फिल्म पंजाब में मादक पदार्थ की समस्या पर आधारित है.

फिलहाल, फिल्मकार सेंसर बोर्ड के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं जिसने फिल्म में इस्तेमाल किए गए विभिन्न शब्दों और भाषा को लेकर कई आपत्तियां जताई हैं.करीना से कल रात यहां एक कार्यक्रम में जब सेंसरशिप मुद्दे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मुझे फिल्म पर पूरा विश्वास है. अभिषेक चौबे (निर्देशक) में पूरा यकीन है और अपने प्रशंसकों पर पूरा भरोसा है. फिल्म में बड़े स्टार हैं और सबके बहुत सारे प्रशंसक हैं.’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने उड़ता पंजाब’ इस वजह से की क्योंकि इसमें कोई बड़ी या छोटी भूमिका नहीं है. और फिल्म में मेरी भूमिका विशेष है और अगर हम अभिनेता इस तरह की फिल्में नहीं करें, तो (मादक पादर्थ के खतरे का) संदेश कैसे जायेगा.’ करीना ने कहा उन्होंने पहले कई फिल्में की हैं जिसमें उन्होंने केंद्रीय भूमिकाएं निभाई हैं लेकिन उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनना इसलिए चुना क्योंकि यह महत्वपूर्ण है कि यह संदेश जाए.

Next Article

Exit mobile version